Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भाईचारा एकता एवं समृद्ध का पर्व ईदउल फितर का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया

अतरौलिया आजमगढ़। भाईचारा एकता एवं समृद्ध का पर्व ईदउल फितर का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। मुस्लिम भाइयों ने एक महीने रमजानुल मुबारक के रोजे रखकर ईद की चांद  देखकर बड़े ही अकीदत और पाकीज़गी के साथ ईदउल फितर का त्यौहार मनाया। इस मौके पर चांद रात से ही चारों तरफ चहल पहल तथा खुशी का माहौल बना रहा। नगर के कई जगहों पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। प्रातः काल से ही लोग नहा धोकर नए प्ररिधानों में सज धज कर पूरे हुजूम के साथ ईदगाह जामा मस्जिद की तरफ जाते दिखाई दिए। अतरौलिया स्थित जामा मस्जिद ईदगाह पर क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ नगर पंचायत के लोगों ने हजारों की संख्या में नमाज अदा की ।जहां पर जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अब्दुल बारी नईमी की इमामत में नमाज अदा की गई ।इस मौके पर जामा मस्जिद के पेश नाम मौलाना अब्दुल बारी नईमी ने क्षेत्रीय लोगों के लिए मगफिरत की दुआ मांगी। तथा रमजान व ईद के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही साथ देश में अमन-चैन भाईचारे के लिए दुआ मांगे। रोजेदार एक महीना रोजा रखने के बाद ईद के दिन अपने को भूलकर खुदा की इबादत में लीन हो गए ।सभी साहबे निसाब मुसलमानों ने जकात और फितरा अदा किया। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद मिलन के समय दुश्मनी, दोस्ती में बदल गई। इस मौके पर हिंदू भाइयों ने भी बड़े ही जोश खरोश के साथ मुसलमान भाइयों के गले मिलकर मुबारकबाद दी। साथ ही निकाय चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के प्रत्याशी एवं संभ्रांत लोगों ने मुसलमान भाइयों से मुबारकबाद दिया। उनके साथ सेवईयां खाई। इस प्रकार पूरा दिन व आधी रात  तक सेवइयों का दावत चलता रह। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चाक-चौबंद व्यवस्था रही। थानाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ ईदगाहों पर जमे रहे। इस प्रकार क्षेत्र के लोहरा, तेजापुर, बढ़या, बूढ़नपुर, मदियापार, अतरैठ, कोयलसा, भैरोपुर दरगाह सहित क्षेत्र के सभी मुस्लिम इलाकों में ईद का त्यौहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री बलराम यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रजीत यादव, पूर्व चेयरमैन रामचंद्र जायसवाल, राजू निषाद, अभिमन्यु जयसवाल, बृजभान राजभर, रामनाथ सोनकर, हरी सोनकर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर मुबारकबाद दिया ।तथा साथ साथ मिलकर सेवईयां खाई। सुरक्षा के मद्देनजर चाक-चौबंद व्यवस्था रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh