Latest News / ताज़ातरीन खबरें

इफ्तार की दावतों का जारी है सिलसिला, मुहब्बत और पवित्रता की प्रतीक

अतरौलिया आजमगढ़। रमजान के  मुकद्दस महीने का आखरी अशरा चल रहा है। जिसमें इफ्तार की दावतों का सिलसिला जोरों पर है। कहीं हाजी सगीर अंसारी, तो कहीं बदरुद्दीन शेख, तो कहीं नसीम शाह, तो कहीं नसीम सिद्दीकी सहित दर्जनों लोगों ने बारी बारी से मस्जिदों में सैकड़ों लोगों को  इफ्तार की दावत दी। और रोजेदारों को खजूर से रोजा खुलवा कर अच्छे अच्छे पकवानों का मजा चखाया।इसी क्रम में जामा मस्जिद अतरौलिया व सामुदायिक भवन अतरौलिया में पूर्व चेयरमैन सुभाष चंद्र जायसवाल, सभासद सद्दाम हुसैन, सभासद जावेद कुरैशी, सभासद तजम्मुल हुसैन द्वारा इफ्तार पार्टी की दावत दी गई। जिसमें सैकड़ों लोगों ने खजूर से रोजा खोल कर अल्लाह का शुक्रिया और मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। दावते इफ्तार में नगर पंचायत सहित आसपास के गांव से लोगों ने रोजा इफ्तार किया। सैकड़ों रोजेदारों की मौजूदगी में गंगा जमुनी तहजीब जैसा दिखा। सभी रोजेदार अल्लाह से देश में अमन चैन की दुआ मांगी। क्योंकि इफ्तार के समय जो भी नेक दुआ मांगी जाती है वह जरूर कबूल होती है। यह बातें इफ्तार के दौरान जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अब्दुल बारी नईमी ने कही। उन्होंने आगे कहा कि रोजा रखने से सभी का स्वास्थ्य सही रहता है। और रोजेदारों को सत्तर गुना सवाब मिलता है। कार्यक्रम में उपस्थित सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री बलराम यादव ने सभी के साथ मिलकर रोजा इफ्तार किया। और रोजेदारों को मुबारकबाद दिया। उन्होंने ने कहा कि ऐसे प्रोग्राम से भाईचारा कायम रहती है। और ईश्वर इस महीने में अपनी रहमतों की बारिश करता रहता है। इफ्तार पार्टी कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी सभासद तजम्मुल हुसैन, नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद जायसवाल, पूर्व सभासद सद्दाम हुसैन, पूर्व सभासद जावेद कुरैशी, ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, गन्ना चेयरमैन राधेश्याम यादव, प्रधान कमला यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रजीत यादव, अंसारुल हक अंसारी, हाजी सगीर अंसारी, बदरुद्दीन सेख, इश्तियाक अंसारी, मुस्ताक अहमद मंसूरी, लालू अंसारी, अजीजुर्हरमान अंसारी, नसीम शाह, नसीम सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh