भारत रत्न बीआर अंबेडकर जी की जयंती की चौतरफ़ा धूम
फूलपुर।भारत रत्न बीआर अंबेडकर जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय छुट्टी घोषित होने के बाद जहां सरकारी कार्यालयों अवकाश रहा वही वही ग्रामीण शहरी खासकर दलित बहुल क्षेत्रों में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने संविधान मानवता और राष्ट्रभक्ति शिक्षा और एकता के मूल मंत्र को प्रचारित प्रसारित किया। अंबेडकर जयंती के उत्साह को लेकर शुक्रवार से पूर्व ही लोगों ने बाबा साहेब के प्रतिमा के इर्द-गिर्द वह प्रतिमा के स्थान पर साफ-सफाई रंग रोगन का कार्य पूर्ण कर लिया था और सभी लोग इकट्ठा होकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबासाहेब के चित्र के साथ वह बाबा साहेब के प्रतिरूप के साथ झांकियां व जुलूस निकाला। नौजवानों ने जहां बाइक कार आदि पर झंडे लगाकर क्षेत्र भ्रमण किया वही महिलाओं ने बाबा साहेब के प्रति प्रेम व श्रद्धा के गीत गाए। वहीं कई स्थानों पर बाबा साहब के जीवन चरित्र व उद्देश्य पर नाटक भी प्रस्तुत किया गया डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में भीम आर्मी ,बसपा के कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण इलाको की अम्बेडकर समिति ने शुक्रवार को फूलपुर में जुलूस निकाला।डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति के बैनर तले निकले जुलूस ने गांवों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया।यह जुलूस जगदीशपुर पुल के पास से आरंभ होकर नगर के बस स्टाप,नगर पंचायत कार्यालय होते हुए भ्रमण किया क्षेत्र के मुड़ियार झकहां माहुल अंबारी चमराडीह , चमामा भिजवा जगदीशपुर कनेरी टुंऊगा बरौली, गोबराहा, भोरमऊ, गांडी ,चित्रवाल, खानपुर आदि स्थानों पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
Leave a comment