Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अस्पताल में मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस

अतरौलिया। अस्पताल में मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस बता दे कि , प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस को मंगलवार राजा जय लाल सिंह 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय  में मनाया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच की गई जिसमें ब्लडप्रेशर, वजन, शुगर ,एचआईबी की जाचं की गई और आयरन एवं कैल्सिएम आदि दवाओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर एस के ध्रुव तथा विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ सीता यादव रही ।स्वास्थ्य अधिकच्छक डॉ यस के ध्रुव ने बताया कि प्रत्येक माह के 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। इसमे गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से सबंधित जांच होती है। गर्भवती माताओं को प्रसव तक स्वस्थ्य रहने के तरीकों के बारे में बताया जाता है। उन्‍होंने कहा कि गर्भवती माताओं को गुड़, अंकुरित चना, दाल, आदि दिया जाना चाहिए। ताकि जरूरी पोषक तत्व  मिल सके। इससे बच्चे स्वस्थ्य रहेंगे। इस दौरान ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के सचिव राजदेव चतुर्वेदी ने भी गर्भवती महिलाओं को जानकारी दी।
बता दे कि कस्तूरबा गांधी की वपर्षगांठ 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के रूप में घोषित किया था तब से हर साल 11 अप्रैल को 'नेशनल सेफ मदरहुड डे' के रुप में मनाया जाने लगा। हर साल इस दिवस को एक खास थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है।राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस  मनाने का उद्देश्य गर्भावस्था, प्रसव और पोस्ट-डिलीवरी और गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के प्रति जागरूक करना है,ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। महिलाओं की गर्भावस्था के दौरान उचित देखभाल न होने के चलते मौत हो जाती है। इस दिन महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली कठिनाइयों और इससे कैसे लड़ा जाए इसके बारे में बताया जाता है।यह दिन बाल विवाह को रोकने के लिए भी बढ़ावा देता है ताकि आज के समय लोग बाल विवाह के प्रति जागरुक हो। इस मौके पर अस्पताल के डॉक्टर स्टाफ नर्स आदि मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh