Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राहुल गांधी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस -कांग्रेस

अतरौलिया, स्थानीय पटेल चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार लोकतंत्र पर सरकार द्वारा किये जा रहे प्रहार तथा देश के ज्वलंत मुद्दों महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार को लेकर संसद से सड़क तक आवाज उठाते रहे। हिंडनवर्ग  की रिपोर्ट आने के बाद राहुल गांधी ने अडानी के मामले  पर संसद में कुछ सवाल किया उनका माइक बंद कर दिया जाता रहा उनके वक्तव्य को संसद की कार्यवाही से हटवा दिया जाता रहा। राहुल जी के मुख्य सवाल थे कि भारत के प्रधानमंत्री और उद्योगपति अडानी के बीच क्या रिश्ते हैं और अडानी के उद्योग में विदेशों से आए 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं प्रधानमंत्री के साथ अडानी कितनी बार विदेश यात्राओं पर गये और प्रधानमंत्री ने अडानी की कंपनियों को किस-किस देश में कितने ठेके दिलवाये हैं तथा एसबीआई और एलआईसी ने किसके कहने पर अडानी की कंपनियों में देश के जनता के खून पसीने की गाढ़ी कमाई को लगाया। इन सवालों से असहज हुयी बीजेपी ने राहुल गांधी जी के एक पुराने भाषण को ढाल बनाकर उनकी संसद सदस्यता को आनन फानन में रद्द करा दिया। सवालो से डरी बीजेपी सरकार लगातार इडी आईटी सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों की आवाज को दबाने में लगी है। कांग्रेस पार्टी देश में हो रही लोकतन्त्र की हत्या को अनदेखा नहीं कर सकती अडानी से संबंधित सवालो पर सरकार से जवाब लेने तथा देश से जुडे ज्वलन्त मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी। इस मौके पर राम ललित मौर्य ,अशोक सिंह, विनीत रंजन, श्याम सिंह ,दीपक ,शुभम, शशिकांत, अंजली पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh