National News / राष्ट्रीय ख़बरे

"सांसद/विधायकों का पेंशन बंद करो.... बंद कारों"-भारत रक्षा दल

आजमगढ़ 23 फरवरी  सांसद विधायक लोंगो की पेंशन बंद कराने की मांग संसद तक पहुंचाने के लिए भारत रक्षा दल के विधि मंच के तत्वाधान में" एक चिट्ठी लिखो" अभियान की शुरुआत आज कंमिशनरी कचहरी के अधिवक्ताओं द्वारा की गयी
 अभियान के बारे में जानकारी देते हुए भारत रक्षा दल के जिला महासचिव रविप्रकाश ने बताया कि हम लोगों ने देखा कि हमारे माननीय लोंगो  को बड़ी धनराशि पेंशन के रूप में दी जा रही है, जबकि इनमे अधिकतर लोग करोड़पति, अरबपति, उद्योगपति हैं पेंशन के लिए पात्र न होने के बावजूद इन्हें पेंशन दिया जाना देश के साथ अन्याय है.  कई  सिनेस्टार, क्रिकेट स्टार,फॉर्महॉउस फ़ैक्ट्री के मालिक भी पेंशन उठा रहे हैं, अब इस अन्याय के विरुद्ध हमारे विधि मंच के द्वारा इनकी पेंशन बंद कराने के लिए आजमगढ़ से एक लाख पोस्ट्कार्ड लोकसभा अध्यक्ष को भेजने का लक्ष्य रखा है, आज इस अभियान का शुभारम्भ सेन्ट्रल बार के अधिवक्ता बंधुओं  द्वारा किया गया. इस अभियान में भागीदारी करने वाले सेंट्रल बार एसोसिएशन मण्डल आजमगढ़ के पूर्व मंत्री अजीत सिंह ने कहा कि यह अभियान बहुत ही आवश्यक था, किसी न किसी को आगे आना चाहिए, भारत रक्षा दल कि यह पहल बहुत ही सराहनीय है, यह मुद्दा देश व्यापी बनेगा और उम्मीद की जाती है कि इन अपात्र लोगों की पेंशन बंद होगी ही. इस अभियान के शुभारम्भ में प्रमुख रूप से श्यामनारायण सिंह एडवोकेट, जंगबहादुर एडवोकेट, जयप्रकाश  एडवोकेट, सूरज कुमार सिंह एडवोकेट, अजीत सिंह एडवोकेट, हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव एडवोकेट आदि शामिल रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh