Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद भी न्याय के लिए विचलित परिजन

(आजमगढ़)फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बारी बाजार के समीप पाण्डेय का पूरा गाँव के बाहर पश्चिम दिशा में स्थित कुँए में एक शव संदिग्ध अवस्था में 12 फरवरी को दिन के साढ़े 10 से ग्यारह बजेके आस पास मिला था। परिवार वालों के सन्देह के विना पर शव को कुँए से ग्रामीणों की मदद से रस्सी, बाँस व सरिया के सहारे कुँए से बाहर निकाला गया था शव की शिनाख्त अरविंद यादव (गुड्डू) पुत्र राम बुझावन यादव उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम खैरुद्दीनपुर माहुल थाना अहिरौला आज़मगढ़ के रूप में कई गई थी। बता दें कि अरविंद यादव दिनांक 09/02/2023  को शाम  से अपने गाँव से चार बजे के आस पास अम्बारी बाजार के लिए निकला था और देर रात तक घर नहीं पंहुचने पर परिवार वाले परेशान हो कर फोन किये फोन नहीं लगा रहा था। मृतक का मोबाइल फोन मौके पर पैंट के जेब में ही था। मृतक के परिवार जान दो दिन से कुँए के आस पास तलाश की थी। मृतक का चप्पल एक दिन पहले कुँए आस पास ही पड़ा मिला था। मृतक चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था। मृतक के चार बेटियां हैं सबसे बड़ी बेटी गोल्डी 10 वर्ष की है सबसे छोटी 6 माह की है। परिवार वाले पारंपरिक क्रिया कर्म भी आधा अधूरा कर चुके हैं परन्तु मृतक के परिवार के प्रश्न जस के तस बने हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से युवक की मौत बताई गई । अगर दम घुटने से मौत हुई |ग्रामीणों में चर्चा का विषय यह है कि, युवक कुँए तक पंहुचा कैसे ? चलकर पंहुचा या कोई ले जाया गया? ये भी पहेली अब जाँच का विषय है। पुलिस उचित कार्रवाई करने की बात भी की थी पर सुनवाई और कार्रवाई के लिए पीड़िता अभी भी थाना और कोतवाली के चक्कर लगाने पर मजबूर है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh