Education world / शिक्षा जगत

302 मदरसे गड़बड़ी में फंसें, मदरसों की जांच करेंगी एसआई टी

बिलरियागंज/आज़मगढ़ जनपद आजमगढ़ के 302 मदरसे गड़बड़ी में फंस गए है। इन मदरसों की जांच एसआई टी करेगी। शासन के पोर्टल पर 700 मदरसों ने अपना नाम दर्ज कराया था। जिला स्तरीय अधिकारी की जांच में भारी वित्तीय अनियमितता के साथ अन्य कमियाँ सामने आयी थी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकस सिंह ने बताया कि 2017 में जब मदरसा पोर्टल लांच किया गया तब मदरसा संचालकों को यह निर्देश दिया गया कि वह अपनी मदरसों को मदरसा पोर्टल पर मदरसे की वास्तविक स्थिति के साथ लोड करें। आजमगढ़ में लगभग 700 मदरसों को पोर्टल पर लोड किया गया। इसके बाद स्थलीय जांच की गई तो इनमें 302 मदरसे गलत पाए गए। कुछ मानक के विपरीत थे। कुछ मदरसे वास्तव में थे ही नहीं। कुछ ईट के भट्टे पर चल रहे थे। कुछ मदरसे भैंस के तबेले में दर्शाए गए थे। कुछ मदरसे एक शटर युक्त दुकान में चलते पाए गए और कुछ मदरसे खेत में पिलर खड़े किए स्थान पर मिले तो वहीं कुछ मदरसों ने निर्माणाधीन भवन को मदरसा दर्शाते हुए सरकारी लाभ लिया। कई निजी विद्यालय वाले अपने यहाँ मदरसा के आधुनिक विषय के शिक्षकों को रखे थे जो सरकार से वेतन पाते थे जबकि मदरसा स्कूल के एक कोठरी में बना दिया गया था। इसी तरह के 302 मदरसों का रजिस्ट्रेशन किया गया इनमें से ज्यादातर मदरसों ने सरकारी अनुदान भी प्राप्त किया। जांच में इतनी बड़ी संख्या में पाए गए अवैध मदरसों को शासन ने संज्ञान लेते हुए एसआईटी जांच का निर्देश दिया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh