Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मकरसंक्रांति के पर्व पर अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ परिसर में तीन दिवसीय अवधूत देशना पर्व का शुभारंभ

कादीपुर, सुलतानपुर मकरसंक्रांति के पर्व पर अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ परिसर में तीन दिवसीय अवधूत देशना पर्व का शुभारंभ विधानपरिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने मठ के पीठाधीश्वर अवधूत कपाली बाबा के संरक्षण में पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर किया। आज से प्रारम्भ होने वाले अवधूत देशना पर्व के प्रथम दिवस ओम नमः शिवाय महामंत्र जप पाठ और निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा शिविर आयोजित किया गया।मठ के पीठाधीश्वर अवधूत कपाली बाबा ने कहा कि अघोर परम्परा में मकर संक्रान्ति खिचड़ी पर्व का विशेष महत्व होता है।नवनाथ में प्रथम नाथ ब्रम्हा के अवतार अघोराचार्य बाबा सत्यनाथ की इस पावन साधना स्थल पर खिचड़ी पर्व आज से शुरू होकर तीन दिनों तक चलेगा। दिनांक 15 जनवरी को खिचड़ी भोज प्रसाद महाभण्डारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। अन्तिम दिवस 16 जनवरी को विद्वतजनों की संगोष्ठी व स्मारिका विमोचन किया जायेगा। मकरसंक्रांति के पावन पर्व पर आयोजित अवधूत देशना पर्व में अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ पर देश के कोने कोने से श्रद्धालु पहुंच कर आस्था और विश्वास से अघोराचार्य बाबा सत्यनाथ जी महाराज की पूजा अर्चना करते हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh