Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मालवीय कहे जाने वाले सामाजिक संत व लोदी किसान इंटर कॉलेज महादेवपुर, लोदी किसान महाविद्यालय महादेवपुर के संस्थापक स्वर्गीय लोदी यादव की 20 वीं पूर्णतिथि

अतरौलिया आजमगढ़। क्षेत्र के मालवीय कहे जाने वाले सामाजिक संत व लोदी किसान इंटर कॉलेज महादेवपुर, लोदी किसान महाविद्यालय महादेवपुर के संस्थापक स्वर्गीय लोदी यादव की 20 वीं पूर्णतिथि मंगलवार को लोदी किसान इंटर कॉलेज महादेवपुर के प्रांगण में मनाई गई। जयंती समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बलराम यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष जाय सवाल, ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रजीत यादव, राधेश्याम यादव, बेचू यादव, हरीराम यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय लोदी यादव बहुत ही सादे स्वभाव के ब्यक्ति थे। वह सामाजिक संत कहे जाते थे। इनके कर्मों की वजह से ही आज मैं पूरे प्रदेश में जाना पहचाना जाता हूं ।इन के पद चिन्हों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि इन्होंने अपने जीवन में तमाम शिक्षा के मंदिर की स्थापना करके स्थापित किया है। ब्लॉक प्रमुख चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि स्वर्गीय बाबा लोदी यादव जी हम लोगों के प्रेरणा स्रोत हैं ।इन्होंने हम लोगों को उंगली पकड़ कर चलाया है। तथा शिक्षा के लिए प्रेरित किया करते थे। उन्होंने कहा कि नेता बनना अलग बात है लेकिन जिस तरह संत स्वर्गीय लोदी यादव ने बेदाग निकल गए। यह किसी के बस की बात नहीं है। यह क्षेत्र के नौजवानों को शिक्षा के लिए हमेशा प्रेरित किया करते थे। उनके बताए रास्ते पर चलना ही इनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल ने कहा कि स्वर्गीय लोदी यादव बहुत ही सूझबूझ वाले व्यक्ति थे। उनके व्यक्तित्व पर ही इस परिवार को ऊंचा स्थान मिला है। और साधु प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। हमेशा सादगी ही पसंद करते थे। हम उनकी आत्मा को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उक्त मौके पर लोदी किसान इंटर कॉलेज महादेवपुर के प्रधानाचार्य जगदंबा प्रसाद यादव, हीरालाल यादव, सुभाष चंद्र यादव, श्रीमती कलावती, प्रेम शिला, प्रमिला यादव व लोदी किसान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामाश्रय यादव, तेज बहादुर यादव, बृजेश यादव, श्रीमती गीतांजलि, गन्ना समिति के चेयरमैन राधेश्याम यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रजीत यादव, प्रधान कमला यादव, हाजी मोहम्मद अनवर अंसारी, राधेश्याम यादव लीडर ,बेचू यादव, तीरथ यादव ,हरीराम यादव, मुलायम यादव ,जयप्रकाश यादव, श्रीराम मौर्य, महेंद्र यादव, उमाशंकर यादव प्रधान, रमापति, रामहित यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh