Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पीड़ित महिला ने तहसील प्रशासन पर कार्यवाही नहीं करने का लगाया आरोप

बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के समदी गांव निवासी मेवाती देवी ने बताया कि मैं एक गरीब पीड़ित महिला हूँ।मैं कई वर्षों से तहसील का चक्कर लगा रही हूं।मुझे तहसील प्रशासन द्वारा नही मिल रहा है।नायब तहसीलदार कोर्ट से मुझे नकल नही दिया जा रहा है।जब भी इसकी शिकायत जब भी नायब तहसीलदार से किया जाता हैं तो मुझे डाट कर भगा दिया जाता हैं।मुझे मेरे पट्टीदार द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाया गया है।जब भी न्याय के लिए तहसील में आती हु।तो मुझे न्याय नहीं मिलता है।इसकी शिकायत कई बार इस बात की शिकायत मेरे द्वारा एसडीएम से की तरह है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं।मैं गरीब महिला हू ।किसी तरह मजदूरी करने के बाद पेट पर्दा चलता है।मजदूरी करके किसी तरह तहसील तक आती हूँ।लेकिन यहां हमे न्याय नहीं मिल रहा है।जब भी नायब तहसीलदार के पेशकार से अपने मुकदमे की नकल माँगने का काम करती हूं।मुझे बेसहारा समझ कर डॉट कर भगा दिया जाता है।मै गरीब महिला अब न्याय के लिए किसके पास जाऊ।मेरी कोई सुनने वाला नहीं है।इस संबंध में उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद ने बताया कि मामला मेरे सज्ञान में नही है जल्द ही माम ले की जाच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh