Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राणा प्रताप कालेज में 16 दिसंबर से लगेगी पुस्तक प्रदर्शनी - उपलब्ध रहेंगी राजकमल प्रकाशन समूह की पुस्तकें

सुलतानपुर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय व राजकमल प्रकाशन समूह के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन क्षत्रिय भवन सभागार में किया गया है। 
यह जानकारी देते हुए संयोजक व राणा प्रताप पीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में हिन्दी भाषा के सर्वाधिक चर्चित प्रकाशकों में एक राजकमल प्रकाशन समूह की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। 
पुस्तक प्रदर्शनी के सफल संचालन के लिए हिंदी विभागाध्यक्ष इन्द्रमणि कुमार व असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि को सह संयोजक बनाया गया है। क्षत्रिय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह व राणा प्रताप पीजी कालेज के प्रबंधक सुरेन्द्र नाथ सिंह संरक्षक होंगे। प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक चलेगी। 
प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह 16 दिसंबर को दोपहर साढ़े बारह बजे से होगा। इसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक विनोद सिंह होंगे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कमल नयन पाण्डेय करेंगे। 
 सह संयोजक ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने बताया कि महाविद्यालय का हिंदी विभाग जनपद में पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है । लगातार होने वाली पुस्तक प्रदर्शनी उसी का प्रतिफल है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh