Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा ने संग्रह विभाग की टीम के साथ बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाकर दूसरे दिन भी किया कार्रवाई

आजमगढ़ के सगड़ी तहसील क्षेत्र में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बकायेदारों पर सगड़ी तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह व नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा ने संग्रह विभाग की टीम के साथ बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाकर दूसरे दिन भी कार्रवाई की।
जिसमें सुनील ऑटो फ्यूल बिलरियागंज 14 लाख 70 हजार रुपये बकाया होने पर पेट्रोल पंप को सीज, महादेव ट्रेडर्स महाराजगंज व्यापार कर 10 लाख रुपए बकाया होने पर दुकान को सील कर मालिक को गिरफ्तार किया गया।
वही हिमांशु बरतन स्टोर महाराजगंज 3 लाख 45 हजार रुपए बकाया पर दुकान को सील किया गया,प्रभा ट्रेडर्स प्रतापपुर महराजगंज एक लाख बकाया होने पर दुकान सील की गई, मनोज कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी सरोजनी नगर महाराजगंज न्यायालय देय 3 लाख 45 हजार रुपये बकाया होने पर कपड़े की दुकान सील की गई। उमाशंकर मोर्य महाराजगंज में बैंक देय 17 लाख 47 हजार रुपये बकाया होने पर कपड़े की दुकान सील की गई।
वहीं बकायेदारों के विरुद्ध सगड़ी तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा के नेतृत्व में बड़े बकायेदारों के पर अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। टीम में मुख्य रूप से जनार्दन सिंह अवलेरेंद्र सिंह श्रीराम यादव कमलेश प्रजापति मुन्ना राम आदि दर्जनों अमीन संग्रह के कर्मचारी सम्मिलित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh