Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बाबा परमहंस जी अतिथि कक्ष में हलवाई समाज की राष्ट्रीय स्तर बैठक सम्पन्न

फूलपुर आजमगढ़, स्थानीय बाबा परमहंस जी अतिथि कक्ष में हलवाई ( मोदनवाल) कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में कान्य कुब्ज़ वैश्य मोदनवाल समाज के देख रेख में राष्ट्रीय स्तर के पदाधकारियों के उपस्थिति में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
    कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ओम प्रकाश मोदनवाल व विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र नाथ मोदनवाल, (पूर्व कुल सचिव व पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट) द्वारा मोद नसेन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्र् ज्वलित कर किया गया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुभाष चन्द्र ने कहा कि समाज में गुप्त शब्द में लुप्त हो रही अपनी पहचान को जीवन्त करने के लिए मोदनवाल व हलवाई शब्द को जगह दे। और आपसी तालमेल के साथ एक दूसरे की मदद करें। विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र जी ने कहा कि हमें पूरी तरह से जागरूक होना चाहिए। हीन भावना से ऊपर उठकर अपने व्यवसाय को देखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अपने पुत्र, पुत्रियों को सम्पूर्ण शिक्षा दिलाए। हमारे बनाए गए बताशे से भगवान की चरणामृत बनती है। हमारे द्वारा बनाए गए मिष्ठान व पकवान से सर्व समाज में लोगों के सुख दुःख में अपनी सहभागिता का परिचय देते है। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश जी ने कहा कि समाज में शिक्षा के बल पर ही व्यक्ति आगे बढ़ता है। हर महत्व पूर्ण पद बिना शिक्षा के नही मिल सकती। इसलिए शिक्षा के प्रति जागरूक हो। आज हमारे बीच कई प्रमुख पदों पर हमारे स्वजातीय बन्धु पद की गरिमा बढ़ा रहे हैं। अपने समाज को गौरांवित करने के लिए शिक्षित बन हम समाज को गौरवनवित करे। इस अवसर पर आगामी मोद न सेन जयंती अक्षय नवमी तिथि 12 नवम्बर 2021 पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी हरिशंकर मोदनवाल (राष्ट्रीय महामंत्री) व संचालन मनोज मोदनवाल ने किया। विशिष्ट अतिथि छेदी लाल सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। समाज में श्रेष्ठ योगदान के लिए लोगों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों सहित काफी संख्या में स्वजातीय बन्धु उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh