Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विभिन्न जनपदों के कुल 81 मार्गों के स्वीकृत कार्यों हेतु रू0 35 करोड़ 31 लाख 25 हजार की अवशेष धनराशि की गयी अवमुक्त।

लखनऊ: 22 नवम्बर, उ0प्र0 सरकार द्वारा राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के कुल 81 मार्गों के स्वीकृत कार्यों हेतु 35 करोड़ 31 लाख 25 हजार रूपए की अवशेष धनराशि अवमुक्त की गयी है। जारी शासनादेश के अनुसार 81 स्वीकृत कार्यों में जनपद मुजफ्फरनगर में 22, बहराइच में 16, सहारनपुर में 09, लखनऊ व गोण्डा में 07-07, बलिया में 03, सिद्धार्थनगर, गाजियाबाद, देवरिया व बस्ती में 02-02 तथा बलरामपुर, श्रावस्ती, चित्रकूट, बुलन्दशहर, ललितपुर, खीरी, सीतापुर, गोरखपुर व जालौन में 01-01 कार्य शामिल हैं। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ०प्र० शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में निर्देश दिये गये हैं कि आवंटित धनराशि का उपयोग प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2023 तक कर लिया जाय एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को 30 अप्रैल 2023 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। शासनादेश में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि आवंटित धनराशि के सापेक्ष व्यय, वित्त विभाग द्वारा निर्गत आदेशों/ज्ञापों में उल्लिखित शर्तों के अनुसार वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमों, स्थायी आदेशों तथा राज्य सड़क निधि नियमावली में किये गये प्राविधानों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये कार्यों को सम्पादित किया जाय तथा राज्य सड़क निधि के कार्यों की वित्तीय/भौतिक प्रगति का सक्षम स्तर पर सम्यक निरीक्षण/सत्यापन कर प्रगति रिपोर्ट हर माह शासन को उपलब्ध करायी जाय तथा इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय एवं परियोजना को ससमय पूर्ण किया जाय।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh