बाग बहार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सकारात्मक स्वास्थ्य केन्द्र का बन रहा मिशाल
अंबारी आजमगढ़:पवई ब्लॉक के बाग बहार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की चर्चाएं अब तेज हो गई जब अस्पताल में दवाएं उपलब्ध हो तो अस्पताल पर मरीजों को मिलती अच्छी सुविधा मिल जाए तो क्या बात रहे! GGS NEWS 24 के एक निरीक्षण में मिली जानकारी अस्पताल के प्रति रोचकता बढ़ा दिया है। बता दें कि ,आजमगढ़ जिले के पवई ब्लॉक से 3 किलोमीटर की दूरी पर बाग बहार गांव में एक पीएचसी अस्पताल का बहुत पहले से निर्माण हुआ था ,आज के समय में वहां पर प्रतिदिन लगभग 30 से 40 मरीजों का इलाज नि:शुल्क किया जाता है. अस्पताल में यूनानी दवाइयां और आयुर्वेद और एलोपैथ दवाइयों की अच्छी सुविधा उपलब्ध है. यहां पर प्रभारी डॉक्टर अजहर बानो और आयुर्वेद के डॉक्टर धर्मेंद्र यादव डॉ वीरेंद्र यादव एम ओ और डॉ अशोक चौधरी फार्मासिस्ट हरिश्चंद्र यादव अंसार अहमद वार्ड बॉय और अन्य स्टाफ अपनी ड्यूटी पर समय से तैनाती अस्पताल को सकारात्मक मजबूती प्रदान करता हैं और साथ में मरीजों की देख रेख से आम जनमानस में स्वास्थ्य केन्द्र के प्रति सकारात्मक रवैया देखने को मिला।
Leave a comment