Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रोजगार मेले में 3436 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, 38 कम्पनियों द्वारा 6841 बेरोजगार अभ्यर्थियों का किया गया साक्षात्कार, सांसद निरहुआ द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र

आजमगढ़ 08 अक्टूबर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के कुशल मार्गदर्शन में कौशल विकास मिशन, राजकीय आईटीआई आजमगढ़ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन डीएवी इण्टर कालेज आजमगढ़ मे आयोजित किया गया।
रोजगार मेले का शुभारंभ सांसद आजमगढ़ दिनेश लाल यादव (निरहुआ) एवं जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। रोजगार मेले निजी क्षेत्र की 38 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर रोजगार मेले में 6841 बेरोजगार अभ्यार्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा 3436 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। सांसद एवं जिलाधिकारी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र दिया गया। मेले का सफल संचालन जिला समन्यवक कौशल विकास/ प्रर्थानाचार्य राजकीय आईटीआई आजमगढ़ श्री अशोक कुमार, संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण/प्रशिक्षु आजमगढ़ श्री एसएन राम तथा सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़  वकील अहमद अंसारी द्वारा किया गया। मेले को सफल बनाने में सम्बन्धित संस्थानों के  अवधेश कुमार,  रविन्द्र नाथ यादव, शिवकुमार, अजय कुमार उपाध्याय तथा सभी कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, उपायुक्त उद्योग एसएस रावत सहित सम्बंधित अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh