Crime News / आपराधिक ख़बरे
देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में तीन गिरफ्तार
Oct 8, 2022
2 years ago
15.4K
आजमगढ़। बरदह पुलिस ने देवी-देवताओं पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले तीन आरोपितों को दुबरा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया है।
दरअसल, 6 अक्टूबर को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ज्योति प्रताप सिंह द्वारा शिकायत की गयी कि मोबाइल पर एक वीडियों में बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम दुबरा निवासी अंकित गौतम पुत्र हरिश्चन्द्र गौतम, कुंदन गौतम पुत्र मुकदम गौतम व धीरज गौतम पुत्र संजय गौतम ने देवी-देवताओं को अभद्र भाषा का प्रयोग व धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री सतीश यादव द्वारा सम्पादित की जा रही थी।
शनिवार को आरोपित अंकित गौतम, कुन्दन गौतम व धीरज गौतम को दुबरा के पास से समय करीब 11.30 बजे नियमानुसार हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।
Leave a comment