Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जीआर इंफ्रो जेक्ट लिमिटेड के जमुई प्लांट के रवैये से करहां और आसपास के किसान आक्रोशित

करहां। किसानों के साथ अपने तय एग्रीमेंट एवं कमिटमेंट के अनुसार जमुई स्थित जीआर इंफ्राजेक्ट लिमिटेड उल्लघन कर रहा है जिसके विरोध में करहां एवं आसपास के किसान खासे नाराज हैं। आज दर्जनों किसानों ने एक साथ मिलकर प्लांट के वर्तमान उपस्थिति कर्मचारियों से अपना विरोध प्रकट किया। प्लांट पर उपस्थित कर्मचारियों ने इसके लिए अपने को अक्षम बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। जबकि सक्षम अधिकारी किसानों का फोन कई महीनों से रिसीव करना ही छोड़ दिये हैं प्लांट पर उपस्थित होना तो दूर की बात है। जब किसानों को सूचना मिली कि इनके खेतों से मिट्टी निकालकर आसपास के गांवों में बेची जा रही है और उनकी जमीन असमतल तथा अनुपजाऊ की जा रही है तो किसान नाराज हो उठे।
इनकी कार्यप्रणाली से क्षुब्ध किसानगण उपजिलाधिकारी और थानाध्यक्ष के पास गए हैं। इसमे मुख्य रूप से उपेंद्र नाथ सिंह, रामप्रताप यादव, लीलावती चौहान, पारस नाथ यादव, रवि प्रताप सिंह, एकबाल अहमद, रमेश मौर्य, मातबर मौर्य और अंजनी सिंह आदि मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh