Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गम्भीरपुर थाना क्षेत्र में एनआईए का छापा , स्थानीय पुलिस के रहमोकरम पर क्षेत्र में फलफूल रहे हैं कुख्यात अपराधी

आजमगढ़। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के साथ ही साथ आज़मगढ़ की पुलिस ने गम्भीरपुर पुर थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष अकील के घर पर रविवार की देर रात छापा मारा ।  इस दौरान अकील मौका देखकर फरार हो गया । स्थानीय पुलिस के रहमो करम पर क्षेत्र में कई कुख्यात अपराधी बेखौफ होकर डेरा जमाए हुए हैं । सूत्रों के हवाले के पता चला है कि गम्भीरपुर पुलिस से पीएफआई जिलाध्यक्ष के अच्छे ताल्लुकात हैं ।जिलाध्यक्ष के घर पर छापेमारी की खबर के बाद पीएफआई से जुड़े गांव के लगभग आधा दर्जन सदस्य भी मौके से फरार हो चुके हैं, सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों ने स्थानीय थाने की मदद से सोमवार की शाम को भी जिला अध्यक्ष अकील के घर पर छापेमारी की लेकिन अकील का कोई सुराग नहीं मिल सका । बता दें कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी अकील पीएफआई का जिलाध्यक्ष है । अकील इसके पहले कौमी एकता दल का भी जिलाध्यक्ष रह चुका है, लोग यहां तक भी बताते हैं कि अकील माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का भी बेहद करीबी है, अकील ने लोकसभा उपचुनाव के दौरान मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के साथ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में भी प्रचार किया था, अकील बेहद शातिर किस्म का शख्स है, अगर लोगों की बात माने तो गांव और आसपास के लोगों को पीएफआई का सदस्य बनाने का भी कार्य करता था, पीएफआई जिलाध्यक्ष अकील ने अब तक जनपद में दर्जनों लोगों को पीएफआई का सदस्य बना चुका है, अकील के घर पर जांच एजेंसियों के छापेमारी के बाद जनपद में जितने भी पीएफआई के सदस्य हैं, व भूमिगत हो गए हैं ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh