Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक गौरव शर्मा ने पुलिस कर्मियों की एक आवश्यक बैठक, पुलिस कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अतरौलिया आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक गौरव शर्मा ने अतरौलिया थाने पर आज शनिवार 2 बजे थाने पर नियुक्त समस्त कर्मचारियों को बुलाकर बैठक के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समस्त कर्मचारियों द्वारा अपने अपने बीट के अंतर्गत पड़ने वाले गाँव व मोहल्लों का भ्रमण करने का आदेश दिया। तथा कहा कि ग्राम प्रहरी/चौकीदार/प्रधान व कोटेदार से मिलकर उनका नाम व मोबाइल नम्बर दिए गए प्रारूप में अंकित करेंगे तथा प्रत्येक गांव में 02 घण्टे का समय कम से कम दें।
 भ्रमण के दौरान रजिस्टर नम्बर 08 ग्राम अपराध पुस्तिका साथ लेकर जाएंगे एवं उसमें अंकित सूचनाओं को अपडेट करें, उस गाँव मे जिनके विरुद्ध अवैध शराब सम्बन्धी मुकदमे दर्ज हैं उन सभी के यहां चैक करेंगे कि अवैध शराब का निष्कर्षण या भंडारण या बिक्री तो नहीं हो रही है। गाँव मे ऐसे विवाद या रंजिश पता करेंगे जिनमे मारपीट, बलवा , गम्भीर घटना या हत्या होने की संभावना है एवं इनको दिए गए प्रारूप में भरेंगे। गाँव से सम्बंधित प्रार्थना पत्रों की जाँच करेंगे व समाधान कराएंगे।
गाँव मे स्थापित होने वाली दुर्गा प्रतिमाओं सम्बन्धी सूचना, विसर्जन सम्बन्धी सूचना रामलीला, रावण दहन सम्बन्धी सूचना दिए गए प्रारूप में भरेंगे।
प्रत्येक प्रतिमा पर रात्रि सुरक्षा के लिए 2 व्यक्ति गांव से आपसी सहमति से नामित कराएंगे व उनका विवरण मय मोबाइल नम्बर के देंगे।
गाँव के आम जन के साथ बैठक करेंगे। इसमें उनकी समस्याओं से अवगत होंगे एवं बच्चा चोरी की अफवाहों के सम्बन्ध में जागरूकता देंगे कि ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें व कोई भी संदेह होने पर पुलिस को 112 पर फोन करें। स्वयं किसी प्रकार का दुर्व्यवहार या मारपीट न करें। बैठक में प्रतिभाग करने वाले लोगों में से 05 लोगों के नाम मोबाइल नम्बर व हस्ताक्षर दिये गए प्रारूप में लेंगे तथा, इस अभियान में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
ऑफिस/बैरक में बैठकर झूठी व फ़र्ज़ी सूचना अंकित करने वालों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही कर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर सभी पुलिसकर्मी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh