Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आशा बहू और आशा संगिनीयों ने मानदेय की मांग पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आज़मगढ़ :  आज आशा और आशा संगिनीयों ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और माह अप्रैल से पारिश्रमिक मानदेय न मिलने को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष संध्या सिंह ने बताया कि कि विगत 4 वर्षों से जनपद कि सभी आशा संगिनी बहनों का प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का मानदेय आज तक नहीं मिला जिसकी शिकायत बार-बार जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की गई पर किसी अधिकारी ने हम सभी की पीड़ा को नहीं समझा। जिससे मजबूर होकर आज मानदेय न मिलने पर प्रदर्शन कर रहे हैं वही माह अप्रैल 2022 से अब तक किसी भी आशा एवं आशा संगिनी बहनों का मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है।यदि सभी आशा एवं आशा संगिनी बहनों का भुगतान तत्काल नहीं कराया गया तो 18 सितंबर को जनपद व्यापी पोलियो अभियान का बहिष्कार कर भूख हड़ताल करने के लिए भी बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी डीसीपीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एनएचएम के नोडल अधिकारी की होगी।
मात्र टीए डीए पर रखी गई जिले की समस्त आशा संगिनी बहनों का जनपद के अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि आशा संगिनीयों की 24 विजिट शो नहीं कर रही है। जितना विजिट सँगीनियों का शो करेगा उतना ही पारिश्रमिक मानदेय दिया जाएगा। जनपद की समस्त आशा संगिनी बहने सारे राष्ट्रीय प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है तथा तकनीकी विजिट करने की समस्या आती है तो इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की है ना कि आशा संगिनीयों की आशा संगिनी का कहना था कि हमारी मांगों पर विचार कर हमारे साथ न्याय किया जाए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh