Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आख़िर क्यों?LIC अभिकर्ताओं की ऑल इंडिया हड़ताल की वजह से बीमा कार्य ठप

Aazmgarh:अभिकर्ताओं की ऑल इंडिया हड़ताल की वजह से बीमा कार्य ठप भारत सरकार वित्त मंत्रालय एवं आईआरडीए की मनमाने रवैया के विरुद्ध लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया 1964 ऑल इंडिया लियाफी 1964 ऑल इंडिया लियाफी 2924 संगठन की ज्वाइंट एक्शन कमेटी विगत कई वर्षों से ऑल इंडिया फोरम पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में अभी कर्ताओं की मांग को लेकर एलआईसी चेयरमैन से कई मुलाकात की हर बार केवल आश्वासन मिला परंतु मांगों पर उचित निर्णय नहीं लिया गया जिसके फलस्वरूप ऑल इंडिया ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने निर्णय लिया 1 सितंबर 2022 से लेकर आंदोलन समाप्त होने तक सभी अभिकर्ताओं के प्रतियोगिताओं एवं अधिकारियों की बैठक का विरोध बीमा सप्ताह में काला बैच लगाकर विरोध 1 सितंबर से 7 सितंबर 2022 तक शाखा कार्यालय के सामने 1 घंटे की गेट मीटिंग हर शुक्रवार को शाखाओं के सामने 1 घंटे का प्रदर्शन 30 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक शाखा में धरना और एजेंट विश्राम दिवस अभीकर्ताओं का विश्राम सप्ताह 18 से 21 अक्टूबर 2022 तक भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता बंधुओं के द्वारा एक दिवसीय हड़ताल एलआईसी ब्रांच मैनेजर के माध्यम से मांग पत्र सौंपा यदि मांगे नहीं मानी जाती हैं तो LIC गोरखपुर मंडल के निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक कुमार पाठक अध्यक्ष बी ओ वन आरपी राय महामंत्री शेर बहादुर यादव शाखा कार्यालय दो के अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा महामंत्री राम दरस यादव शाखा CAB आजमगढ़ के अध्यक्ष राधेश्याम यादव महामंत्री इंद्र सिंह एवं अभिकर्ता गण रविंदर यादव मुस्तफा अंसारी राजेश कुमार तिवारी प्रकाश सिंह महिला ब्रिगेड की पूनम राय वह अन्य अभिकर्ता बंधुओं ने चेतावनी दी है की यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं व ग्राहकों के हित की अनदेखी होगी तो अनिश्चित काल के लिए हड़ताल जारी रहेगी इस दौरान अभिकर्ता बंधु ना तो कोई नया बीमा करेंगे तथा किसी भी प्रकार का लेनदेन कार्य पूर्णत: बंद करेंगे इसी क्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम के उप शाखा प्रबंधक गिरीश राय जी से बात की गई और हड़ताल कर्मियों के मांग पत्र के विषय में जानने का प्रयत्न हुआ की एलआईसी उस पर क्या विचार कर रही है उन्होंने अवगत कराया की मांग पत्र को शाखा प्रबंधक महोदय के माध्यम से एलआईसी के उच्चाधिकारियों एवं आईआरडीए और वित्त मंत्रालय को अवगत कराया जा रहा है जैसे ही इस पर पुनर्विचार होता है व हड़ताल कर्मियों की मांगें मान ली जाती हैं तो उन्हें अवगत कराया जाएगा और उन्होंने आश्वासन दिया है की भारतीय जीवन बीमा निगम जो कि 1964 से देश की सेवा में कार्यरत है वह देश की अर्थव्यवस्था का एक अभिन्न अंग है जन जन के सहयोग से ही आज इतनी विशाल अर्थव्यवस्था देश की रीढ़ बनी हुई है अतः किसी भी कीमत पर कीमत पर अपने अभिकर्ता बंधुओं व ग्राहकों  के साथ अन्याय नहीं होने देगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh