Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अंजुमन मासूमिया ने की शब्बेदारी, खिराज ए अकीदत पेश

फूलपुर। कस्बा स्थित शिया मुहल्ले में बृहस्पतिवार की रात अंजुमन मासूमिया की ओर से आयोजित शब्बेदारी में खिराजे अकीदत पेश करने अजादारों का हुजूम उमड़ पड़ा। मजलिस के दौरान करबला में शहीद इमाम हुसैन की बेटी जनाबे सकीना का मसाएब सुन सभी लोग रो पड़े। आधी रात के बाद इमाम हुसैन की बेटी जनाबे सकीना का ताबूत उठाया गया। ताबूत पर लोगों ने फूल माला चढ़ा कर खिराजे अकीदत पेश किया। नौहा मातम का सिलसिला देर रात तक चला। शुरूआत कुरआन पाक की तिलावत से किया। शायरे अहलेबैत ज़फ़र आज़मी वसिलउल हसन उर्फ गुड्डू आज़मी, दिलनवाज़, शहजाद और मोहम्मद ने पेशख़्वानी किया। मजलिस को खिताब करते मौलाना अब्बास इरशाद लखनऊ ने कहा कि दुनिया की बहुत सारी यादे मिट गई लेकिन आज भी इमाम हुसैन की याद ज़िंदा है। उन्होंने जनाबे सकीना का मसाएब पेश किया। नौहा मातम के क्रम में अन्जुमन गुलशने अब्बास शाहगंज भादी, अन्जुमन गुंचये नासिरुल अज़ा बड़ागांव जौनपुर, अन्जुमन जाफ़रिया कदीम अम्बेडकर, अन्जुमन जाफ़रिया कदीम वाराणसी ने सीना ज़नी किया। भोर में जनाबे सकीना का ताबूत निकाला गया।इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं ताबूत पर फूल माला चढ़ाया ताबूत निकालते समय सभी लोग रो पड़े। निज़ामत ज़ीशान हैदर ने किया। संयोजक जासिम हुसैन ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष अजय जायसवाल, राम आशीष बरनवाल, सुफियान, राजेश चुटटूर, नवाब, शाहिद, कायम रजा, दिलशाद, ज़ीशान, विनोद जायसवाल, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद हसन, नफीस अहमद, आफताब, आसिफ थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh