कानपुर नगर, मथुरा,आगरा एवं हमीरपुर में सड़क निर्माण से संबंधित विभिन्न कार्यों हेतु 1,125,43 लाख रूपये स्वीकृत
लखनऊः 02 सितम्बर, 2022 प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत जनपद कानपुर नगर, मथुरा,आगरा एवं हमीरपुर में सड़क निर्माण से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए 1,125,43 लाख रूपय की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इस संबंध में संयुक्त सचिव नियोजन, जयवीर सिंह ने शासनादेश जारी कर दिये हैं। शासनादेश के अनुसार त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत जनपद कानपुर नगर की विधानसभा क्षेत्र-कल्याणपुर में सड़क निर्माण से संबंधित 06 कार्यों के लिए 73.46 लाख रूपये, मथुरा की विधानसभा क्षेत्र-छाता में सड़क निर्माण से संबंधित 01 कार्य के लिए 85.87 लाख रूपये, आगरा में सड़क निर्माण से संबंधित 03 कार्यो के लिए 713.48 लाख रूपये तथा हमीरपुर की विधानसभा क्षेत्र-राठ में सड़क नि
र्माण से संबंधित 02 कार्यों के लिए 252.62 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं।
सड़क निर्माण से संबंधित कार्यों हेतु अवमुक्त की जा रही धनराशि नियमानुसार संबंधित जनपद के जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा संबंधित जिलाधिकारी की अनुमति से कोषागार से आहरित कर कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दी जायेगी। योजना के लिए स्वीकृत धनराशि ब्याज अर्जित करने के उद्देश्य से आहरित कर बैंक/डाकघर में नहीं रखी जायेगी। स्वीकृत की गयी धनराशि आवश्यकतानुसार आहरित कर व्यय की जायेगी और तद्नुसार कार्यदायी संस्था को अवमुक्त की जायेगी।
Leave a comment