समाजसेवी संगठन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा में मोहम्मद ने पहले स्थान पर कब्ज़ा जमाते हुए स्वर्ण पदक जीता
आज़मगढ़ निज़ामाबाद : स्थानीय तहसील व थाना निज़ामाबाद के ग्राम भैरोपुर कला में संचालित सामाजिक संस्था(अंजुमन इस्लाह-ए-मुआशरा)द्वारा विगत 19 अगस्त को आयोजित हुए इनामी मुक़ाबलों के नतीजों की गुरुवार शाम 5 बजे घोषणा कर दी गई।लिखित परिक्षा में मोहम्मद ने पहले स्थान पर कब्ज़ा जमाते हुए स्वर्ण पदक जीता तो नोमान को दूसरा और फ़िज़ा ख़ालिद को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।जबकी मौखिक परीक्षा में इलमा साजिद खान लगातार दूसरी मर्तबा प्रथम स्थान पर काबिज़ रहीं और स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहीं।अलिशबा और सीजान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
इस अवसर पर पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमे हाजी अरशद खान,अंसार अहमद,अबुओबैदा,शकील अहमद,हाफिज अलाउद्दीन,ज़फर खान आदि सम्मानित लोगों के हाथों से पुरस्कार पाकर बच्चों के के चेहरे खिल गए।लिखित तथा मौखिक परीक्षा में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वालो को नकदी के अतिरिक्त विशेष पुस्तक,मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।छेत्र के सामाजिक कार्यों में आगे बढ़ कर हिस्सा लेने वाले आदिद शेख व मोहम्मद ख़ालिद ने भी प्रथम 6 को नकदी देकर हौसला बढ़ाया।जबकि परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले हर बच्चे/बच्ची को भी पुस्तक देकर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर संस्था के पदाधिकारियों शाकिब शफात,उमर खान,हाफिज अबुजर,हाफिज मोहतमिम, सलमान इस्लाही,हाफिज सऊद,हाफिज़ मोज़म्मिल,के अतिरिक्त मोहम्मद राशिद,वामिक शेख,ताबिश खान,आफाक अहमद,शौकत खान,मो0 तारिक,यूसुफ खान,समीर,अब्दुर्रज़िक,वलीद आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन कर रहे मौलवी शमीम हनफ़ी ने संस्था के ज़िम्मेदारों की जमकर प्रशंसा की और आगे भी इस कार्य को जारी रखने की अपील की।अंत मे कार्यक्रम मे आये हुए सभी का संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद साजिद इस्लाही ने शुक्रिया अदा किया।
Leave a comment