Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जालौन डीएम ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बुन्देलखण्ड ऐक्सप्रेसवे पर औषधि पौधरोपण भ्रमण बस को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जालौन :-जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने आज स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बुन्देलखण्ड ऐक्सप्रेसवे पर औषधि पौधरोपण भ्रमण हेतु बस को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के घोषणा के बाद बुन्देलखण्ड ऐक्सप्रेसवे लगभग 300 किमी0 पर औषधि पौधरोपण किया जाना है जिसमें से जनपद जालौन के अन्तर्गत 78 किमी0 बुन्देलखण्ड ऐक्सप्रेसवे पर औषधि पौधरोपण किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस ऐक्सप्रेसवे के किनारे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा औषधि पौधों की बुवाई व देखरेख करायी जायेगी। उन्होने कहा कि ऐक्सप्रेसवे के दोनो किनारों पर औषधि पौधे लगाये जायेगे। इसके लिये आज 40 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भ्रमण हेतु रवाना किया गया हैं। उन्होने कहा कि औषधि पौधो द्वारा जो प्रोडक्ट मेडिसन उपयोग के लिये बनाये जायेगे जिसका टाइअप वैद्यनाथ आर्युवेद झांसी से हुआ हैं उनके माध्यम से क्रय-विक्रय किया जायेगा। इसके लिये चार कलस्टर की महिलाओं को वैद्यनाथ आर्युवेदिक झांसी द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।  
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी, डी0सी0मनरेगा अवधेश दीक्षित सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh