Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रामस्वरूपाचार्य ने माँ हरिशंकरी मन्दिर के सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

जालौन:-नदीगांव में प्रसिद्ध मंदिर माता हरिशंकरी मन्दिर पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण जगद्गुरु रामानंदाचार्य कामदगिरि पीठाधीश्वर स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी महाराज श्री कामतानाथ प्रमुख द्वार के कर कमलों के द्वारा किया गया। इस दौरान एमएलसी प्रतिनिधि, ब्लाक प्रमुख, समाजसेवियों सहित गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
नदीगांव में माता हरिशंकरी मन्दिर पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण के पूर्व
जगद्गुरु रामानंदाचार्य कामदगिरि पीठाधीश्वर स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी महाराज श्री कामतानाथ प्रमुख द्वार का एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, ब्लाक प्रमुख अर्जुन सिंह परिहार, नदीगांव क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी/विकास पुरुष अभिमन्यु सिंह डिम्पल, चैयरमैन  भानु प्रकाश वर्मा चैयरमैन नदीगांव आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर रामस्वरूपाचार्य जी महाराज ने कहा कि पहले इस जगह पर जंगल था लेकिन आज मंगल है। उंन्होने कहा ध्यान रखना जब आप नेक काम करोगे तो तरक्की अपने आप आएगी। उंन्होने कहा कि अभिमन्यु सिंह डिंपल ने हमेशा ही नदीगांव क्षेत्र की जनता के लिए सोचा है और विकास कार्यों के लिए वह हमेशा ही चिंतित रहते हैं, जिसका परिणाम आज नदीगांव में देखने को मिल रहा है। नदीगांव में जगह-जगह पक्की सड़कें, पार्क, बेहतरीन गौशाला देखकर ऐसा लगता है कि किसी नगर पंचायत में नहीं बल्कि किसी बड़े शहर में खड़े हों। उंन्होने कहा कि में आशीर्वाद देता हूँ व कामतानाथ जी से प्रार्थना करता हूं कि अभिमन्यु सिंह डिम्पल दिनों दिन नदीगांव क्षेत्र का खूब विकास कराएं और उनकी यश, कीर्ति हर जगह फैले। यहां से जगद्गुरु रामानंदाचार्य कामदगिरि पीठाधीश्वर स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी महाराज श्री कामतानाथ प्रमुख द्वार ने माता हरिशंकरी माता के दर्शन किये और आशीर्वाद लिया। यहां पर उन्होंने मंदिर के पुजारी की साफ सफाई व बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए प्रशंसा की और कहा कि ऐसे ही मन लगाकर पूजा करो, माता की कृपा तुम पर बरस रही है और आगे भी खूब बरसेगी। इस मौके पर परमाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शैलेन्द्र आदि सहित हजारों लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh