Latest News / ताज़ातरीन खबरें

निकली ऐतिहासिक शोभायात्रा, गौचरावन मेला का भव्य हुआ समापन

जलालपुर, अंबेडकर नगर ।विगत कई वर्षों से परंपरागत तरीके से जन्माष्टमी के उपरांत गोचरावन के अवसर पर भव्य झांकी और मेले का आयोजन रामलीला समिति द्वारा जाता रहा है। आयोजन के क्रम में रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी एवं पलटू साहब मंदिर के महंत राम प्रसाद दास जोकि नंद बाबा के भूमिका में रहते हैं, उनके द्वारा भगवान श्री कृष्ण  और भगवान बलराम की विधि विधान से पूजन एवं अर्चना के उपरांत मेले में झांकी की रथ यात्रा प्रस्थान कर गई । इस अवसर पर महामंत्री सुरेश गुप्ता, मेला मंत्री बेचन पांडे, कोषा अध्यक्ष मानिक चंद सोनी, उपाध्यक्ष भगवानदास सोनी, विनोद गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, अर्जुन पांडे एवं समस्त कमेटी के सदस्य व नगरवासी मौजूद रहे ।  रामलीला मैदान व आसपास के क्षेत्र में दूर दूर से आई दुकाने और बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रो के लोग आये। रथ यात्रा पलटू साहब मंदिर से निकलकर जलालपुर नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए मेले में पहुंची , जहां पर गो चारण का दृश्य बलराम कृष्ण बने कलाकारों द्वारा झांकी के रूप में दर्शाया गया। शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से
व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष राजेश उर्फ मन्नू मिश्र,  भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, भावी चेयरमैन एवं एमएलसी प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल गुप्ता, किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी विकास निषाद, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष आशीष सोनी, भाजपा नगर मंत्री रोशन सोनकर, केशव श्रीवास्तव, देवेश मिश्र, अमित मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे। मेले में जंपिंग झूला, नाश्ते की दुकान , श्रृंगार महल, बच्चों के खिलौने सहित कई आकर्षक छोटे बड़े स्टॉल लगाए गए । झांकियां व मेले देखने पहुंचने वाले लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा।बच्चों का आकर्षण तरह-तरह के खिलौनों व झूलों को लेकर बना रहा  तो वहीं महिलाओं ने खानपान के स्टॉल व घरेलू संबंधित सामानों की दुकान पर ज्यादा नजर बनाए रखी।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh