Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव पर एक और बड़ी कार्रवाई- अब नीलाम होगी पत्नी की जमीन

एटा। जिले के सपा नेता व अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव पर प्रशासन ने एक और कार्रवाई का शिकंजा कस दिया है पैतृक गांव में स्थित उनकी जमीन को नीलाम किया जाएगा आबकारी कार्यालय कासगंज द्वारा जारी की गई आरसी की रकम चुकता न करने पर यह कार्रवाई की जा रही है
कासगंज के जिला आबकारी कार्यालय से 10 जुलाई 2014 को 21.84 लाख रुपये बकाया धनराशि में आधे की बकाएदार राममूर्ति पत्नी रामेश्वर सिंह के विरुद्ध तहसील अलीगंज से आरसी जारी की गई. इस धनराशि को जमा कराने के लिए किए गए प्रयास नाकाफी रहे और राजस्व विभाग खाली हाथ बना रहा. अब लगातार चल रही कार्रवाई के बीच अलीगंज तहसील प्रशासन ने आरसी की पुरानी फाइलें भी खंगाल डालीं, जिसमें इस मामले को उठाते हुए अलीगंज तहसीलदार ने आदेश जारी किया है
बकाएदार के रूप में राममूर्ति देवी की गांव अमृतपुर रघूपुर स्थित 5.581 हेक्टेयर जमीन (कृषि भूमि) को नीलाम करने के लिए 1 सितंबर की तारीख तय कर दी है. दोपहर 1 बजे तहसील अलीगंज के सभागार में नीलामी प्रक्रिया होगी. नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक लोगों से नियम व शर्तों की जानकारी लेने के लिए संग्रह कार्यालय पर संपर्क करने के लिए कहा गया है. एसडीएम अलीगंज मानवेंद्र सिंह ने बताया कि कासगंज के जिला आबकारी कार्यालय से आरसी जारी कराई गई थी. इसके तहत बकाएदार की संपत्ति कुर्क कर इसे नीलाम किया जा रहा है.
विजयपाल निवासी नगला निरू तहसील अलीगंज की 2.208 हेक्टेयर और सुनार सिंह निवासी गांव ढकपुरा की 1.481 हैक्टेयर जमीन की नीलामी की जाएगी. उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक जैथरा का 6.52 लाख रुपया विजयपाल पर और 11.45 लाख रुपये सुनार सिंह पर बकाया है. वीनेश कुमार निवासी गढ़िया जगन्नाथ की 3.826 हेक्टेयर जमीन की नीलामी की जाएगी. इन पर मोटर दुर्घटना क्लेम का 4.34 लाख रुपये की आरसी है. राजेंद्रपाल निवासी रजबपुर की 8.01 हेक्टेयर जमीन को नीलाम किया जाएगा. इन पर केनरा बैंक जैथरा की 2.85 लाख रुपये की आरसी है. चारों लोगों की संपत्ति की नीलामी 29 अगस्त को तहसील अलीगंज में दोपहर 1 बजे होगी.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh