Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भारत रक्षा दल ने बड़े धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

फूलपुर । नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत महोत्सव आज़दी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  इस दौरान आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में  स्कूल, कॉलेज और गांव की पंचायत से लेकर प्राईवेट कंपनियां, सरकारी कार्यालय और मदरसों में विभिन्न कार्यकम आयोजित किये गये।  वही 'हर घर में तिरंगा' कैंमपेन के तहत, स्कूलों के सभी छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। न्यू केम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीओ गोपाल स्वरूप बाजपेयी कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि  रहे। यहां लघु नाटिका के माध्यम से देश के प्रति जागरूक किया  गया । फरहान कान्वेंट स्कूल में प्रबधंक इमरान उर्फ हिटलर के नेतृत्व में बालिकाओं ने तिरंगा रैली निकाली। रैली लगभग दो किलोमीटर पैदल चलकर पुनः फरहान कान्वेंट स्कूल पहुची जहां प्रबधंक हिटलर ने बालिकाओ को पुरस्कृत किया। नगर में राम लखन जायसवाल के नेतृत्व में तिरंगा बाइक निकाली गई। मदरसा तजमुल उलूम के बच्चों ने तिरंगा निकाला। न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल  में प्रबन्धक सीपी यादव ने ध्वजारोहण किया ओर बच्चों ने विविध संस्कृतिक  कार्यक्रम आयोजित किये। पूर्व विधायक श्याम बहादुर के आवास पर ग्राम प्रधान सुरेन्द्र यादव द्वारा तिरंगा फहराकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। उपडाकघर मे डाक कर्मियों ने परिसर में तिरंगा फहराया। सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद ने लंबी तिरगा कार रैली निकाली। डाक्टर लोहिया बालिका विद्यालय और कैफी आज़मी गर्ल्स कालेज में विविध संस्कृति क कार्यक्रम अयोजित कर लोगो के अंदर देश के प्रति जोश और जज़्बा पैदा किया साथ ही क्षेत्रीय गांव के भी नौजवानों ने खासकर मुस्लिम समाज के लोगों ने बाइक कार के जरिए तिरंगा यात्रा निकाली जिसका लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और मिठाइयां भी खिलाएं । शनीचर बाजार में भारत रक्षा दल द्वारा स्थापित भारत माता की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि एसडीम ज्ञानचन्द गुप्ता ने किया। 15 अगस्त की रात्रि में भी अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ इसमें शंकर जी तिराहा पर देश भक्ति गीतों के माध्यम से लोगों ने आनंद उठाया तो वही गल्ला मंडी में ऑल यूपी मुशायरा कवि सम्मेलन का आयोजन रफीक फुल पूरी के अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें कई बड़े कभी व शायरों ने शिरकत की।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh