DM कार्यालय के सामने पानी की टंकी से कूदकर जान देने का प्रयास - मुकदमा जीतने के बाद भी विपक्षियों का कब्जा
आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजगरा गांव निवासी वृद्ध जमीनी विवाद से छुटकारा पाने के लिए चक्कर लगाकर थक चुका है. शुक्रवार की सुबह 11 बजे वह पुनः कलेक्ट्रेट पहुंचा. न्याय की कोई उम्मीद की किरण नजर नहीं आने पर वह बगल में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया. वहां से जान देने का प्रयास करने लगा. इससे हड़कंप मच गया. डीएम आफिस और एसपी आफिस के बीच का मामला होने से मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ गयी. लोग उसे निचे उतारने के प्रयास में जुट गये. काफी प्रयास के बाद सिविल लाइन चौकी प्रभारी ने उसे नीचे उतारा. पुलिसकर्मी उसे अपने साथ लेकर जिलाधिकारी के पास लेकर चले गए.
सगड़ी तहसील के अजगरा निवासी साधु बाबूलाल की जमीन का मुकदमा दीवानी न्यायालय में चल रहा था. साधु के अनुसार वह मुकदमा जीत चुका है. इसके बाद भी उसकी जमीन पर अब तक विपक्षियों का कब्जा है. जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए उसने कई बार गुहार लगाई. कहा कि अधिकारियों का चक्कर लगाते-लगाते वह थक चुका है, लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
Leave a comment