Crime News / आपराधिक ख़बरे

पुलिस मुठभेड़ मे 25 हजार का इनामिया शातिर लुटेरा गिरफ्तार,चोरी की मोटरसाइकिल अवैध तमंचा कारतूस बरामद

गोंडा :थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ मे 25000 इनामिया शातिर  लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली,चोरी की मोटरसाइकिल  अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुआ ।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चोरी की घटनाओं के खुलासे व अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में थाना कोतवाली नगर गोण्डा व एस0ओ0जी0 टीम की सयुक्त टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। 

आज दिनाकं 03.08.2022 को थाना कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने चोरी की घटना में संलिप्त आरोपी अभियुक्त राम उजागर को  लालपुर चंद्रभान दुल्लापुर मोड़  के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से थाना उमरीबेगमगंज से चोरी गयी  मोटरसाईकिल, थाना को0नगर क्षेत्र से चोरी गई रूपए 3,200/- व 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया गया। अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया था। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त राम उजागर के पैर में गोली लग गयी। अभियुक्त राम उजागर का पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल गोण्डा में ईलाज चल रहा है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

01. राम उजागर पुत्र हनोमान निवासी   दूल्हापुर बनकट थाना धानेपुर जपद गोण्डा बताया गया।

पुलिस ने पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0  492/22 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।

01. मु0अ0सं0  493/22 धारा 3/25 आर्मस  एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।

अनावरित अभियोग

01. मु0अ0सं0 326/22 धारा 379 भादवि थाना को0नगर जनपद गोण्डा।

02. मु0अ0सं0 221/20 धारा 379 भादवि थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा।

अभियुक्त राम उजागर का अपराधिक इतिहास

01. मु0अ0सं0 326/22 धारा 379 भादवि थाना को0नगर जनपद गोण्डा।

02. मु0अ0सं0 221/20 धारा 379 भादवि थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा।

03. मु0अ0सं0 223/14 धारा 143,352,504,506,427 भादवि थाना थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।

पुलिस ने आरोपी के पास से

01. 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल होन्डा साइन बिना नम्बर प्लेट 

02. 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद मिस कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस।

03. रूपय 3,200/-बरामद किए हैं ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh