दूसरे चरण में 102 लोगों को लगा कोविड19 का टीका : फूलपुर
फूलपुर। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर पर डॉ राम आशीष सिंह यादव अधीक्षक एवं डॉक्टर मोहम्मद अजीम के नेतृत्व में कोविड19 टीकाकरण के दूसरे चरण में कुल 102 स्वास्थ्य कर्मियों चिकित्सकों ,आशा एवं आंगनवाड़ी विभाग के कर्मियों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के उपरांत आधा घंटा तक संबंधित लाभार्थियों को निगरानी कक्ष में रखा गया जहां पर किसी भी लाभार्थी को कोई एलर्जी की समस्या या कंपनी केशन नजर नहीं आया सीएससी फूलपुर पर समस्त चिकित्सक समस्त स्वास्थ्य कर्मी आशा एवं आंगनवाड़ी के लोग उपस्थित रहे अधीक्षक डॉ राम आशीष सिंह यादव निरंतर निगरानी कच्छ में लगे रहे। डॉ अखिलेश कुमार एवं डॉ अरविंद कुमार एवं इमरजेंसी कक्ष में बैठी स्टाफ नर्स को दिशा निर्देश देते रहे लेकिन किसी को कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई और अभी तक 3:00 बजे तक आज 28 जनवरी को कुल 102 लोगों को करुणा का टीका लग चुका है टीकाकरण का कार्य अभी जारी है कल 29 तारीख शुक्रवार को भी संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को करुणा का टीका लगाया जाएगा जिसकी सूचना पहले से ही दी जा चुकी है इस अभियान में टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त डब्ल्यूएचओ के मोहम्मद शफी एवं यूनिसेफ ब्लॉक मॉनिटर गजाला कमर भी उपस्थित रहकर सभी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते रहे।

























































Leave a comment