मुख्य सचिव," हर घर तिरंगा फहराने के कार्यक्रम में हम सबको हर घर तिरंगा है पहुंचाना"
सुल्तानपुर ।मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि हर घर तिरंगा फहराने के कार्यक्रम में हम सबको हर घर तिरंगा पहुंचाना है । कलेक्ट्रेट में गंदगी देख भड़के और जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से कहे कि एक आदेश पटल सहायकों को दे कि कार्यालय साफ सुथरा बनाएं रखें ।। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र शुक्रवार को सुबह कलेक्ट्रेट पहुँचे। जहाँ विभिन्न कार्यालयों के निरीक्षण करते हुए गन्दगी देख नाराज हो गए । जिलाधिकारी को कहा कि एक आदेश पटल सहायकों को जारी करे व सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराएं ।यहाँ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । जन सुबिधा केंद्र का निरीक्षण किया व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ राजस्व प्रगति की समीक्षा की। यहाँ पर बिकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा में जनपद में निर्माणाधीन बड़ी परियोजनाओं को प्राथमिकता पर पूरा करने का निर्देश भी दिया । कलेक्ट्रेट निरीक्षण व बैठक के बाद मुख्य सचिव जिले में स्थिति धोपाप धाम दर्शन पूजन को चले गए ।धोपाप धाम की मान्यता है कि लंका में रावण बध के बाद श्रीराम ने धोपाप धाम के गोमती नदी किनारे स्नान कर ब्रह्महत्या से मुक्ति पाई थी ।इस स्थान को राम परिपथ से जोड़ने की मांग बहुत दिनों से की जा रही है । पर्यटन विभाग के मैप में यह शामिल नही हो सका परन्तु मुख्य सचिव के दौरे से उम्मीदें बढ़ गयी ,लगता है कि धोपाप धाम के दिन अब बहुरने वाले है ।जिले में मुख्य सचिव के आगमन को लेकर तैयारियां की गई थी , जिलाधिकारी रवीश गुप्ता , पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा , सी डी ओ अतुल वत्स पूरे दौरे के दौरान मौजूद रहे ।
Leave a comment