Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नगर पालिका बनाने से होगा बिलरियागंज का होगा विकास

आजमगढ़ जनपद के थाना बिलरियागंज को नगर पालिका बनाने पर  26  ग्राम के लोगों ने नगर पालिका बनाने की अधिसूचना जारी होने पर समलित किया गया उनके गाव । जिसमें गांव के लोगों ने नगरपालिका बनने की अधिसूचना जारी होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अगर बिलरियागंज नगर पालिका बनता है तो हमारे गांव का विकास होगा सड़कें बढ़िया होगी जगह जगह खंभे लगाकर 24 चौबिस घंटे बिजली मिलेगी जगह जगह सरकारी शौचालय निर्माण होगा, और जल सप्लाई सुबह शाम होगी और नाली का पानी का सिवर बनाकर तमाम पोखरे व ताल में पहुंचाया जायेगा और जहां नगर पालिका का बार्डर खत्म होगा वहा से कम से कम तीन किलोमीटर और अधिक से अधिक चार किलोमीटर तक नगर पालिका कोई भी कार्य करा सख्ती है जिसमें हमें नगर पालिका बनने से कोई आपत्ती नही है हम लोगों को बहुत खुशी है कि हम लोगों के गांव को जोड़कर नगर पालिका बनाने का कार्य जो हो रहा है वह काबिले तारीफ़ है वहीं पिपरहा दुलियावर गांव के निवासी अभिषेक सिंह ने कहा कि बिलरियागंज नगर पालिका बनने से चौतरफा विकास होगा और लोगों को रोजगार प्राप्त होगा उसके साथ सैकड़ों लोगों ने नगर पालिका बनाने की जिला प्रशासन से मांग किया है वहीं बिलरियागंज के जलालपुर निवासी प्रभुनाथ सिंह पप्पू ने बताया कि नगरपालिका की अधिसूचना जारी होने पर खुशियां जताते हुए दर्जनों लोगों को मिठाई बांटा जिसमें उपस्थित रहे महेंद्र रस्तोगी जलालपुर ने खुशियां जताते हुए दिनेश लाल यादव निरहुआ को बधाई दिया कि उनके जीतने के बाद नगर पालिका बनाने की अधिसूचना जारी हुई है इसी क्रम इस्माईलपुर गोरिया बाजार में लोगों ने खुशियां जताते बताया कि बिलरियागंज नगरपालिका की अधिसूचना जारी होने पर हम लोगों ने काफी मिठाई बांटी और जश्न मनाया जिसमें विपिन राय ने बताया कि मेरे गांव में जबसे प्रधानी आई तबसे अब तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ जबकि तमाम गांवों कुछ न कुछ विकास के कार्य हुए उनके साथ बाजार के  विजय राय, देवेन्द्र राय, डाक्टर अमरेश जैसवारा, राम चन्द्र गुप्ता, शहादुर राजभर, अमर प्रकाश राय रजनीश आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे इसी क्रम बिलरियागंज के ग्राम छीछोरी  निवासी हम्माद ने बताया कि नगर पालिका बनने पर आज़मगढ़ की तरह बिलरियागंज का विकास होगा और पानी निकासी, सड़क,जल सप्लाई,बिजली आदि हमेशा जनता को मिलती रहेगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh