Religion and Culture / धर्म और संस्कार

देव गुरू बृहस्पति भगवान का सावन के पहले गुरूवार को परम्परानुसार किया गया भव्य हरियाली श्रृंगार

वाराणसी। दशाश्वमेध ड़ेढ़सी के पुल स्थित देव गुरू बृहस्पति भगवान का सावन के पहले गुरूवार को परम्परानुसार भव्य हरियाली श्रृंगार किया गया। मन्दिर के पुजारी सन्तोष गिरी के देखरेख में मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और अशोक आदि की पत्तियों से सजाया गया। भोर में देव गुरू के विग्रह को पंचामृत स्नान कराया गया । नूतन वस्त्र धारण कराने के साथ ही भोग आरती के बाद दर्शन पूजन शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने पीला वस्त्र धारण कर पीला दौना, गेंदा, गुलाब, मदार आदि की मालाएं अर्पित की। मध्याह्न में भोग आरती, सांयकाल आरती हुई। रात्रि 11 बजे तक मंदिर में दर्शन-पूजन चलेगा और देर रात देवगुरु की विशेष आरती होगी। सावन माह के शेष तीनों गुरूवार को देव गुरू का श्रृंगार परम्परागत रूप से किया जायेगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh