Latest News / ताज़ातरीन खबरें

निराश्रित गोवंश के चारे के लिए दो बीघा बाजरे की बोआई कर लोगो के लिए प्रेरणाश्रोत बना यह किसान

माहुल(आजमगढ़)फूलपुर तहसील के पूरामया पांडेय के निवासी एवम पेशे से शिक्षक अरुण पांडेय ने निराश्रित गोवंश के चारे के लिए दोबीघा बाजरे की बोआई कर लोगो के लिए प्रेरणाश्रोत बन गए है।शनिवार को उन्होंने अपने दो बीघे खेत में इसकी बोआई कराया।

 अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र के गोवंश प्रेम और गोशालाओ में चारे की कमी को देखते हुए उनके मार्गदर्शन में  अरुण पांडेय ने निराश्रित गोवंश के लिए चारे की व्यवस्था करने का प्रण लिया और अपने पुस्तैनी दो बीघे जमीन में बाजरे की बोआई कराया।जिसके तैयार होने के बाद इसे गोशालाओं में गोवंश के चारे हेतु भेज दिया जायेगा।अरुण पांडेय का कहना था कि हमारा दो बीघा खेत खाली था जिसमें हमने हरे चारे के लिए बाजरे की बोआई किया है उन्होंने किसानों से अपील भी किया कि जिनका खेत खाली हो वे अपने खेतो में बेसहारा पशुओं के लिए बाजरे की बोआई करे ।जिसके बीज की व्यवस्था हम करेगे।हमारा ध्येय है कि कोई भी गोवंश चारे के आभाव में न मरे।
 अरुण पांडेय के दादा हरदेव पांडेय  माहुल कस्बे के सिद्धपीठ काली चौरा मंदिर के संरक्षक है इनका परिवार धार्मिक अनुष्ठानों से लेकर तमाम सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh