Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पूर्व राज्यमंत्री के पिता व जगत इण्टर कालेज गद्दोपुर के संस्थापक स्व: जगत विभूषण विश्वकर्मा जी की 11 वी पुण्यतिथि पर मेधावियों को पूर्व राज्यमंत्री ने किया सम्मानित

आजमगढ। 10 जुलाई।  जगत इंटर कालेज गद्दोपुर के संस्थापक स्व जगत भूषण विश्वकर्मा की पुण्यतिथि विद्यालय परिसर मे मनायी गयी।इस अवसर पर विद्यालय के टापर बच्चों को सम्मानित किया गया। पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने अपने पिता स्व० जगत भूषण विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि

अर्पित की।पूर्वमन्त्री ने मृत आत्मा की शान्ति के लिये हवन पूजा भी किया।इस अवसर पर  हाईस्कूल इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 मे अच्छे अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल मे कु० अंशू पुत्री  सुरेश कुमार 79%, कु० मंतशा बानो पुत्री मो० गयास अहमद 79%, कु० अंशिका मौर्य पुत्री  राकेश मौर्य 78.5%, सना बानो पुत्री मो० असलम 78.33%, इण्टरमीडिएट कु०रुची पुत्री  पारस यादव 84%, कु० सलोनी यादव पुत्री पन्ना लाल यादव 81.8%, कु० महिमा यादव पुत्री फिरतू यादव 80.8% अंक पाकर उत्तीर्ण किया। अच्छे अंक पाने वाले छात्राओं को मोमेंटो प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि  देकर सम्मानित किया गया। पूर्वमन्त्री ने कहा कि आगे आने वाले दिनो मे बच्चे और अच्छे अंक लाये कालेज उन्हें भी बताया हतर सुविधाएं देगा। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो मे दीदारगंज के विधायक कमलाकांत राजभर, सपा नेता लईक अहमद ,अमरनाथ विश्वकर्मा ,पूर्वप्रधान उमाशंकर यादव राजनीकांत यादव राजीव गौतम शिवमोहन यादव उमेश सिंह गुड्डू राजभर रामाधार यादव पूर्व प्रधानाचार्य रामाश्रय विश्वकर्मा प्रधानाचार्य वर्तमान प्रधानाचार्य हरीलाल आर्य,चन्द्रभूषण विश्वकर्मा अम्बिका यादव अमरेज यादव, राजबहादुर विश्वकर्मा, जितेंद्र यादव राहुल यादव,नागेंद्र यादव, संतोष विश्वकर्मा, इफ्तेखार, सुड्डू यादव, जवाहिर  यादव ,अजीत विश्वकर्मा अवनीश कुमार अमित यादव, हृदयनारायण यादव ,अब्दुल कलाम तज्जमूल हुसैन ,गिरजा यादव, राजीव गौतम,नागेंद्र यादव,अंकित यादव, जितेंद्र मौर्य,राकेश यादव सहित सभी अध्यापक व विद्यालय के कर्मचारीगण ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

 

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh