Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मानसिक रूप से कमजोर महिला को सुरक्षित दस दिन के बाद पुलिस ने सफलता पूर्व परिजनों को खोजकर किया सुपुर्द

फरिहा/मुहम्मदपुर , आज़मगढ़ : गंभीरपुर थाना पुलिस द्वारा जहां एक महिला को लगभग 10 दिन तक उसे गंभीरपुर थाना में रखकर सुरक्षा दिया , वही उसे सुरक्षित उसके घर पहुंचाया,  जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर हैं ।बताते चलें कि 24 जून को गंभीरपुर बाजार के लोगों ने महिला को घूमते देखा, जिसकी सूचना गम्भीर पुर थाना पुलिस को दी । गम्भीर पुर थाना पुलिस ने उनसे पूछताछ की है। थाना प्रभारी रामप्रसाद बिंद ने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर महिला ने अपना नाम शकुंतला चौहान पिता का नाम गिरधारी बताया बताए गए गांव के पते पर जनपद के सभी संभावित स्थानों पर पता किया गया जिससे पता नहीं चला तो तीसरे दिन महिला कांस्टेबल स्वपनिल सक्सेना,बबली, उमा, शीलू के साथ जौनपुर स्थित एक गांव में महिला को निभा कर गए तो वहां भी पता नहीं चला इसके बाद थाना प्रभारी को पता चला कि वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाने में एक गांव मिल्कोपुर है वहां पता करने पर पता चला कि उस महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसकी जानकारी शकुंतला चौहान के घर वालों को दी गई घरवाले रविवार की शाम को गंभीरपुर थाना पहुंचे और गंभीरपुर थाना का धन्यवाद करते हुए अपने लड़की को लिवा कर चले गए । गंभीरपुर थाना अध्यक्ष द्वारा मानसिक रूप से कमजोर महिला को एक कांस्टेबल के साथ लगाकर भोजन पानी व रखरखाव की व्यवस्था किए जाने तथा महिला को सुरक्षित उसके परिजनों तक पहुंचाने की चर्चा जोरों पर है लोग गंभीर पुर पुलिस की इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।
इनका रहा योगदान
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक रामप्रसाद बिंद व उनकी टीम इंद्रपाल,सौरभ सरोज, सीलू यादव, स्वप्निल सक्सेना,बबली उप निरीक्षक राजेंद्र पटेल, का  योगदान रहा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh