Latest News / ताज़ातरीन खबरें

टूटी सड़क बनी मोहल्ले की पहचान - ठेकमा

मार्टीनगंज/ठेकमा/आजमगढ़ :  सरकारी योजनाओं का विकास संबंधित कार्यों की पोल खोलने लगती है गांव गली मोहल्ला सभी जगहों पर विकास देखने को मिलता है और वह भी इस तरह की आप पैदल नहीं चल सकते हैं सड़क नाली टूटी होती है और गड्ढे में तब्दील रहती है जो सरकार की विकास कार्यों की पोल खोलती है
ऐसा ही एक उदाहरण आजमगढ़ जौनपुर मुख्य मार्ग ठेकमा बाजार शादीपुर पोखरी से लेकर बउआ पार नहर तक की सड़कें टूटी हुई है जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं आए दिन साइकल सवार बाइक सवार खड्डे में गिरकर चोटहिल हो जा रहे हैं कभी-कभी तो ऐसा देखने को मिलता है की खड्डे को बचाने में बड़ी गाड़ी वाले बाए साइड लेकर भागते हैं उनकी चपेट में पैदल राहगीर बाइक सवार साइकिल वाले भी आ जाते हैं जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो जाती है लेकिन किसी विभागीय कर्मचारियों का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है जिससे बाजार वासी राहगीरों में काफी आक्रोश है ठेकमा बाजार के आसपास कई विद्यालय हैं जिससे छात्रों में भी काफी आक्रोश है छात्रों का कहना है कि हम लोग साइकिल से जब गुजरते हैं तो हम लोगों के अंदर दहशत का माहौल बना रहता है कुछ छात्रों का कहना था कि सामने बरसात आ गया है जोकि खड्डे में पानी भरे होने से हम लोगों को खड्डे की जानकारी न होने से बाइक साइकल को लेकर हम लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं जिससे स्कूल की जगह हॉस्पिटल को जाना पड़ता है ऐसी स्थिति में सरकार को विशेष रुप से ध्यान देने की जरूरत है जिससे घटनाएं को रोका जा सके।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh