Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दूषित पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए अबतक 5400 वृक्ष लगाकर समाज को दिया संदेश

अम्बेडकर नगर जिले के टाण्डा नगर से सटे ककराही गांव के निवासी सन्दीप श्रीवास्तव अनाथ होते हुए भी समाज की चिंता करते रहते है उन्होंने पिछले 1 वर्ष से खुद सक्षम परिवार के बच्चों को ट्युशन पढ़ाकर आये हुए आय से गरीब बच्चों को गुरुकुल पद्धति से आवासीय कोचिंग चलाने का काम कर रहे है। उनके इस सेवा कार्य का लाभ 27 बच्चे व बच्चियां लेकर अपने परिजनों के सपनो को साकार करने मे लगे है साथ प्रत्येक रविवार को इसी गुरुकुल के बच्चों को लेकर खुद के पैसे से खरीदे गए वृक्ष को गांव गांव ठेले पर रखकर लोगो के आवश्यकता के अनुसार खुद गढ्ढा खोदकर दूषित पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए अबतक 5400 वृक्ष लगाकर समाज को संदेश दिया कि वृक्षारोपण हमारे और हमारी आने वाली पीढियां बहुत लाभकारी है। इस लाभ को लिए बगैर हमारा जीवन संकट में होगा। मोदी जी के 8 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने,योगी आदित्य नाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के जन्मदिन व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर्यावरण की दिशा में अधिक से अधिक लोग काम करें और वृक्षारोपण करें जागरूकता हेतु टाण्डा झारखंडी मन्दिर से हिंदूवादी नेता समाजसेवी पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू की प्रेरणा व सहयोग से दिल्ली तक पैदल यात्रा पर समारोह पूर्वक सुभारम्भ हुआ जिसमें श्याम बाबू ने बताया कि हमे जिस प्रकार शरीर को बलिष्ठ रखने के लिए भोजन आत्मा की संतुष्टि के लिए भजन वैसे ही शरीर को व्यवस्थित चलाने के आक्सीजन की आवश्यक्ता होती है ।और जगजाहिर है कि आक्सीजन हम सबको वृक्ष से प्राप्त होती है इस निमित्त इस अभियान को हम सभी गति देने के इस यात्रा को बल प्रदान करें और पुनीत कार्य मे अपना आशिर्वाद दे।श्याम बाबू ने कहा सबको ध्यान होगा कि किस प्रकार हम अपनो और अपने परिजनों के कोरोना काल मे सिलेंडर लेकर ऑक्सीजन के लिए त्राहि त्राहि कर रहे थे अगर यही काम हम वर्षों पूर्व वृक्षारोपण कर धरती माता को सजाने व सवारने का काम किये होते तो कोरोना और प्रकृति का मार न झेलना पड़ता इसलिए हम सब समाज के जागरूक नागरिक का परिचय दे और धरती माता को सजाने व सवारने के आगे आये और किसी तरफ आस भरी निगाह से न देखकर खुद इस काम मे लगें। पूर्व विधायक संजूदेवी ने झारखण्ड महादेव मंदिर में पूजन कर सन्दीप श्रीवास्तव के इस यात्रा के लिए मंगलकामना किया।वरिष्ठ अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव ने कहा कि समाज मे निवास करने वाले सभी जीवों का सुरक्षित रहने की कल्पना करना बिना वृक्षारोपण किये असम्भव है इसलिए सन्दीप श्रीवास्तव के द्वारा प्रारम्भ होने जा रहे इस यात्रा को भगवान भोलेनाथ की कृपा हो हम सभी प्रार्थना करें।आनन्द अग्रवाल,शिवप्रसाद गुप्ता,अखिलेश श्रीवास्तव,बस्ती जनपद से चलकर आये ओमकार गुप्ता ने भी इस यात्रा से समाज व देश को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया कहा कि ऐसा दुर्गम कार्य हर किसी के बस की बात नही होती जिसमे मन मे देश प्रेम होता है समाज प्रेम होता है वही इस कार्य को अंजाम देता है।इस मौके पर गुरुकुल के भाई बहनों के साथ अजय दुबे,श्रीकान्त बजाज,अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री राकेश सोनकर, नगर महामंत्री राकेश गौड़,व्यापार मंडल के जिला मंत्री अभिषेक गुप्ता,अनुराग पांडे उर्फ़ मैकू, किसान मोर्चा के रोहित गौड़ व कमल चौहान,सन्दीप मांझी,सुयश कसौधन,दसरथ मांझी,सतगुरु प्रधान,जयपाल मौर्य,दीपचंद्र यादव,मनीराम मौर्य,दीपू टण्डन,श्रीकृष्णा, संजय टण्डन,निशु अग्रहरि,गिरिराज मध्देसिया, दिनेश गुप्ता,गोलू चौरसिया,आलोक चौरसियाआदि लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh