Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बिना हेलमेट लगाए नहीं म‍िलेगा गोरखपुर की सीमा में प्रवेश,साथ मे अब नहीं म‍िलेगा पेट्रोल

गोरखपुर। बिना हेलमेट के शहर में प्रवेश व पंप पर पेट्रोल नहीं बुधवार की सुबह आठ बजे से ही सभी प्रवेश द्वार पर चौकी प्रभारी व थानेदार चेकिंग करेंगे यह अभियान लगातार चलेगा। मनमानी करने वालों का पुलिस एक हजार रुपये चालान काटेगी। बुधवार से यह व्‍यवस्‍था लागू हो गई। शहर के प्रवेश द्वार पर बुधवार से जांच शुरू हो गई। पेट्रोल पंपों पर भी बिना हेलमेट लगाए बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं द‍िया जा रहा है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार ने सड़क सुरक्षा को लेकर हेलमेट पर अभियान चलाने का निर्देश सभी थाना व चौकी प्रभारियों को दिया है। उन्होंने बताया कि सख्ती के बाद भी कई लोग नियमों की अनदेखी कर हेलमेट नहीं लगा रहे हैं। इसे देखते हुए हेलमेट के बिना शहर में प्रवेश पर ही रोक लगाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा पंप संचालकों से कहा गया है कि हेलमेट न लगाने वालों को पेट्रोल न दें। पंप पर लगे सीसी कैमरे की दद से बिना हेलमेट वालों का चालान काटकर जुर्माना वसूला जाएगा।एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हेलमेट न लगाने वालों का चालान कटेगा। कोई बहाना बनाने पर छूट नहीं मिलेगी। इस बारे में चौकी प्रभारियों को बता दिया गया है। सभी से अपील है कि हेलमेट पहनने के बाद ही घर से बाइक लेकर निकले। हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों का चालान करने के साथ ही उनके वाहनों की जांच भी किया जाए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh