Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अगर हौसले बुलंद मन में जीत का जज्बा हो तो मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियां भी स्वयं राही को करती पथ प्रदान

अम्बेडकर नगर  जिले के थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र सच ही कहा गया है कि अगर हौसले बुलंद हों, मन में जीत का जज्बा हो तो मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियां भी स्वयं राही को पथ प्रदान करती हैं। यह बात स्थानीय गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर में ग्रीष्मावकाश के दौरान समर कैम्प में बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर रहे विद्यार्थियों व शिक्षकों पर सौ फीसदी सही साबित हो रही है।यही कारण है कि जिले के कुल 377 माध्यमिक विद्यालयों में एकबार फिर गांधी स्मारक न केवल अव्वल रहने में कामयाब हुआ अपितु समरकैम्प के नामपर खानापूरी करने वालों के लिए एक मिशाल भी कायम कर गया।आपको बता दे कि 21 मई से 28 मई तक आयोजित इस ग्रीष्मकालीन शिविर में तिथिवार अलग-अलग विषयों व कौशलों के प्रस्फुटन हेतु अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित किये गए।जिसके क्रम में आखिरी दिन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं व रंगोली तथा निबंध लेखन के नाम रहा जिसमें हजारों विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य कप्तान सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन से हुई।जिसमें कक्षा नौ की छात्राओं रोशनी तथा सरगम ने राधा नृत्य तथा कक्षा 8 की लक्ष्मी सोनी व खुशबू कन्नोजिया ने वंदेमातरम नृत्य को प्रस्तुत करते हुए सबका मन मोह लिया।इसीतरह कक्षा 10 की खुशी,12 के छात्र करन कुमार व 10 की ही छात्रा शिखा चौबे ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत करते हुए शमां बांध दिया जिससे उत्साहित हो पूरा विद्यालय परिसर भारत माता की जय व वन्देमातरम के नारों से गूंज पड़ा।
  सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य खाशियत जूनियर कक्षाओं की बालिकाओं की जोरदार प्रतिभागिता व उपस्थिति रही।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगोली व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में भी पूरे जोशोखरोश के साथ  भाग लिया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडलीय अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने किया जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य कप्तान सिंह ने की जिसमें विशेष रूप से शिक्षक अमरनाथ पांडेय,राघवेंद्र कुमार,हरिप्रसाद यादव,विनोद कुमार सिंह,रणजीत सिंह दाढ़ी,शिक्षिका नीतू सिंह, मंजू सिंह,खुशबू मौर्य,रेणु सिंह,सुनील कुमार व दिनेश लाल यादव सहित स्टाफ ने मनोयोग से योगदान देते हुए कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh