Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पंडित रामसेवक त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत : अम्बेडकरनगर

जलालपुर अम्बेडकर नगर । पंडित राम सेवक त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन का भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने फीता काटकर किया। पंडित राम सेवक त्रिपाठी के फोटो पर जिला अध्यक्ष ने फूल अर्पित किया । नगर अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अनुज सोनकर व जिला उपाध्यक्ष पंकज वर्मा ने मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष कपिल देव का माला पहनाकर स्वागत किया । दीपक शुक्ला ने विशिट अतिथि केके मिश्रा को माला पहनाकर व भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने विषिट अतिथि जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी को माला पहनाकर स्वागत किया ।
  जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने उद्घाटन के बाद सभी खिलाड़ियों को उत्साहित व प्रोत्साहित भी किया और सभी खिलाडियों का बिंदुवार परिचय लेकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा क्रिकेट फील्ड में खिलाडियों के साथ हाथ में बल्ला लेकर हाथ भी अजमाया। कपिल देव वर्मा ने कहा क्रिकेट आज युवाओं की पहली पसंद है क्रिकेट खेलने से इंसान स्वस्थ भी रहता है और क्रिकेट अगर मन लगाकर खेला जाए तब ऊंची राह कोई दूर नहीं।
सफलता जरूर मिलेगी और हर एक कार्य दृढ़ निश्चय व मजबूत संकल्प के साथ करना चाहिए।अगर हम ठान लें कि मुझे यह कार्य करना है तब वह कार्य अछूता रह जाए यह संभव नहीं।इसलिए हमें अपने आप में आत्मविश्वास व आत्मबल जगाने की जरूरत है।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए क्रिकेट में देश दुनिया प्रदेश व क्षेत्र में नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। पंडित राम सेवक त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक पंकज वर्मा व कमेंट्री का कार्य भार नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र ने व संचालन नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने किया । जिला मंत्री युवा मोर्चा संजीव सिंह , जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मीसाम रजा , मंडल अध्यक्ष राजाराम मौर्य , मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अभिषेक शुक्ल , नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल कसौधन , विक्की मेंबर, सभासद आशाराम मौर्य , नगर पालिका परिषद के बड़े बाबू आज्ञाराम वर्मा , सोनू गोड , विशाल त्रिपाठी , अमित मद्धेशिया, सास्वत मिश्र , बृजेश तिवारी, रोशन सोनकर आदि उपस्थित रहे । पहला मैच चौबे पूरा और परुईया आश्रम के बीच खेल गया जिसमे जीत परुइया आश्रम की हुई ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh