Latest News / ताज़ातरीन खबरें
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में कोविंड नाइनटीन टीके का शुभारंभ
लालगंज (आजमगढ़ )स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड 19के टीकाकरण का शुभारम्भ प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज कुमार को टीका लगा कर किया गया । कोरोना योद्धाओं को टीका लगाने के लिए शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे । स्वास्थ्य केंद्र पर पुलिस कर्मियो कि ड्यूटी लगायी गयी थी जो टीका के लिए चयनित लोगो कि सूची ले कर काउण्टर पर बैठे थे टीका के लिए आने वाले लोगो का परिचय पत्र देख कर सूची से मिलान कर प्रवेश दे रहे थे । प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज कुमार भी सभी प्रक्रिया को पूरी कर टीका लगवा कर टीकाकरण का शुभारम्भ किया । प्रथम चरण मे स्वास्थ्य कर्मियो व आंगनबाड़ी के चयनित 100लोगो को टीका लगाया जाना हैं । डा. एस. के .सिंह, डा. विजय शंकर, डा. सुधीर माली, सीमा विश्वकर्मा, लक्ष्मी, रिंकी, अनीता सहित 65लोगो को टीका लगाया गया । टीका के बाद निगरानी रूम से बाहर निकलने पर डा. मनोज कुमार व अन्य लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। लोगो ने बताया कि टीका लगने के बाद किसी तरह कि कोई परेशानी महसूस नही हुई । टीकाकरण कार्य का तहसीलदार हेमन्त कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी सहित कई अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
Leave a comment