Latest News / ताज़ातरीन खबरें

60 किलो ग्राम गौमांस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़- पवई : 60 किलो ग्राम गौमांस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार,दिनांक 25.4.2022 को थाना प्रभारी हीरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि ग्राम-लखमापुर के अदनान पुत्र स्व0 उस्मान व रेहान पुत्र स्व0 उस्मान निवासीगण ग्राम लखमापुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ आये दिन गाय को काट कर बाहर सप्लाई कराते है आज दोनो मिलकर गौवंश को काटकर उसके मांश को लेकर मैगना नहर पुलिया के रास्ते फरिहा जायेगे इस सूचना पर पुलिस वाले मैगना नहर पुलिया के पास आकर नहर पंचरुखवा पुलिया पर गाढ़ा बन्दी कराकर मोटरसाईकिल से  गौ मांस  लाने वाले व्यक्तियो को 60  किलो गोमांस व एक अदद चाकू व एक अदद चापड़ के साथ पकड़ लिया गया । पकडे गये व्यक्तियो का नाम पता पुछते हुए जामा तलाशी लिया गया तो एक ने अपना नाम रेहान पुत्र स्व0 उस्मान  निवासी लखमापुर थाना पवई आजमगढ़ तथा दुसरे ने अपना नाम अदनान पुत्र स्व0 उस्मान निवासी लखमापुर थाना पवई आजमगढ़ बताया । मोटर साइकिल रेहान चला रहा था तथा दोनो व्यक्तियो के बीच मोटर साइकिल पर रखी हुयी बोरी को खोल कर देखा गया तो छोटे-छोटे टुकडो मे मांस का पीस कटा हुआ रखा है । पकडे गये व्यक्तियो से मांश के बारे में पूछा गया तो गौमांश होना बताये मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति अदनान के बाये हाथ से एक अदद चेकदार झोला बरामद हुआ छोले को खोलकर देखा गया तो एक अदद छुरी व एक अदद लोहे का चापड़ बरामद हुआ जिसके बारे मे पुछने पर बताया कि साहब इसको गोमांस को काटने के प्रयोग मे लेता हूँ । दोनो व्यक्तियो से मौके पर बरामद मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर प्रो न0 UP 62AK 9850 को मोटर साइकिल अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट आनलाइन सीज किया गया । दोनो व्यक्तियो का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम का  दण्डनीय अपराध है। तथा अभि0 अदनान उपरोक्त का कृत्य़ धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का भी अपराध  है उपरोक्त दोनो अभियुक्तों को समय 09.05  बजे दोनो व्यक्तियो को हिरासत पुलिस मे लिया गया । 

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh