Crime News / आपराधिक ख़बरे

चार शातिर बदमाशों को बिलरियागंज पुलिस ने किया गिरफ्तार पूर्व में कई घटना को दे चुके हैं अंजाम

बिलरियागंज /आजमगढ़ : स्थानीय थाना बिलरियागंज में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह व एस आई ओमप्रकाश यादव प्रथम के नेतृत्व में दिनांक 10.01.2021 को थाना रौनापार, में ग्राम जमीन रसूलपुर रोड पर पीकअप चालक से 1,59,040/- रूपये दो मोटर साइकिल सवार बदमाश लूट लिये थे, जिसके आधार पर थाना रौनापार पर मु0अ0सं0 09/21 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया। वहीं
दिनांक 04.12.2020 को बिन्दवल बाजार थाना बिलरियागंज में खुर्रम आलम नोमानी के भाई सवीह आलम नोमानी उर्फ शब्बू को अपाची मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशो ने जान से मारने की नियत से लक्ष्य बनाकर फायर कर दिया था। जिसमें सवीह आलम नोमानी उर्फ शब्बू गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना बिलरियागंज में मु0अ0सं0 209/2020 धारा 307 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्त गण पंजीकृत किया गया था।, वहीं मुझ थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह व प्रभारी थाना रौनापार उ0नि0 सन्तोष कुमार मय फोर्स के महा अभियान के तहत अनावरण मुकदमा उपरोक्त व तलाश वांछित अपराधी रोकथाम जूर्म जरायम के दृष्टीगत क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर दिनांक 12.01.2021 को समय 10.45 बजे रात्रि में बिलरियागंज पावर हाऊस से बाईपास जाने वाले रास्ते पर पावर हाऊस से 500 मीटर आगे मुखबिर की सूचना पर दबिश दिया गया तो अचानक पुलिस बल को देखकर दो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य बनाकर जान से मारने के नियत से फायर किये हम पुलिस वालो द्वारा बचते बचाते हुए एक बारगी दबिश देकर घेर घारकर एक मोटर साइकिल अपाची पर सवार दो बदमाशो को पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तो से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो क्रमशः अपना नाम (1) संजय यादव पुत्र प्रदीप यादव ग्राम पाँती खुर्द थाना बिलरियागंज, (2) योगेन्द्र सरोज उर्फ किन्नू पुत्र पोही पासवान ग्राम पुराबाल नरायण थाना रौनापार, जिसे पुलिस बल की मदद से पकड़ लिया गया। तथा एक मोटर साइकिल भी बरामद किया गया (3) गुड्डू यादव पुत्र पप्पू यादव ग्राम मनचोभा थाना कोतवाली आजमगढ़ व (4) बसन्त यादव पुत्र कल्पू यादव ग्राम मनचोभा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ मौके से रात्रि अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से थाना रौनापार के लूट के 1,20,000/- (एक लाख बीस हजार रूपये) नगद तथा मु0अ0सं0 209/2020 धारा 307 भादवि थाना बिलरियागंज की घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल अपाची तथा एक अदद तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद फायर शुदा कारतूस व एक अदद देशी रिवाल्वर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुनः दिनांक 13.जनवरीको अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व रौनापार लूट के शेष रूपये की बरामदगी में जैगहा बाजार से मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार अभि0 (1) गुड्डू यादव पुत्र पप्पू यादव ग्राम मनचोभा थाना कोतवाली आजमगढ़ व (2) बसन्त यादव पुत्र कल्पू यादव ग्राम मनचोभा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूट के शेष 38,000/- रूपये बरामद करते हुए समय 05.10 बजे गिरफ्तार किया गया। और गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया वहीं
गिरफ्तार
(1) संजय यादव पुत्र प्रदीप यादव ग्राम पाँती खुर्द थाना बिलरियागंज
(2) योगेन्द्र सरोज उर्फ किन्नू पुत्र पोही पासवान ग्राम पुराबाल नरायण थाना रौनापार,
(3) गुड्डू यादव पुत्र पप्पू यादव ग्राम मनचोभा थाना कोतवाली आजमगढ़
(4) बसन्त यादव पुत्र कल्पू यादव ग्राम मनचोभा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
बरामदगी-
(1) 1,58,000/- (एक लाख अठ्ठावन हजार) रूपये नगद सम्बन्धित मु0अ0सं0 09/2021 धारा 392/411 भादवि थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
(2) मु0अ0सं0 209/2020 धारा 307 भादवि थाना बिलरियागंज आजमगढ़ की घटना में प्रयुक्त एक अदद अपाची मोटर साइकिल बिना नम्बर सफेद रंग
(3) एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर
(4) एक अदद देशी रिवाल्वर 32 बोर व एक अदद जिन्दा कार0 32 बोर
पंजीकृत अभियोग-
(1) मु0अ0सं0 08/21 धारा 307/34 भादवि विरूद्ध सभी अभियुक्त गण
(2) मु0अ0सं0 09/21 धारा 3/25/27 आयुद्य अधि0 विरूद्ध संजय यादव
(3) मु0अ0सं0 10/21 धारा 3/25/27 आयुद्य अधि0 विरूद्ध योगेन्द्र सरोज उर्फ किन्नू
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली गठित टीम-
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह बिलरियागंज
  उ0नि0 सन्तोष कुमार प्रभारी थाना रौनापार
उ0नि0 ओमप्रकाश यादव-प्रथम, उ0नि0 कन्हैया लाल मौर्य, उ0नि0 ओमप्रकाश यादव-द्वितीय
  का0 नितिन कुमार श्रीवास्तव, का0 नितिन कुमार, का0 अरविन्द कुमार, म0का0 स्वाती शुक्ला, हे0क0 भीम प्रसाद, का0 विनय यादव थाना बिलरियागंज
का0 रितेश तिवारी व का0 राजेश कुमार थाना रौनापार आदि रहे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh