Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फायर ब्रिगेड की गाड़ी अगर समय से पहुंच जाती तो इतनी बड़ी घटना न होती


सुल्तानपुर : कादीपुर तहसील के अखंड नगर के उनुरखा ग्राम सभा में आग लगने से 25 बीघा से भी अधिक फसल जल कर राख हो गई ग्रामीणों में आक्रोश है और मुवाबजे की मांग की जा रही है ग्रामीणों का कहना है अगर दमकल गाड़ी समय से आ जाती

तो इतनी बड़ी घटना नहीं हो पाती और नुकसान बच जाता उनुरखा निवासी राम बचन तिवारी का घर तो किसी तरह बच गया लेकिन घर के बगल खड़ी उनकी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई उनुरखा के किसान अर्जुन तिवारी,शोभा तिवारी,ईश्वर चंद्र तिवारी,कपिल तिवारी,अंगद तिवारी,रामबचन तिवारी समेत अन्य किसानों की फसल जल कर राख हो गई ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बाद तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया ग्रामीणों का कहना है कि आग काबू होने के आधे घंटे बाद 112 नंबर की टीम पहुंची मौके पर पता चला है कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से लगी आग। उनुरखा ग्राम सभा जनपद मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर दूर और जौनपुर जिले के बार्डर पर है जिस वजह से क्षेत्र प्रतिनिधियों और अधिकारियों का ध्यान नहीं पहुंच पाता इसी वजह से मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंच सका है।ग्रामीणों में आक्रोश भरा हुआ है और मुवाबजे की मांग चल रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh