Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भंडारे के प्रसाद से मानव जीवन को होती है पूर्ण की प्राप्ति- प्रभा नंदन भंडारे मे हजारो श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

 

सुल्तानपुर। सरकौड़ा गांव के काली माता मंदिर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन के बाद हवन पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सूर्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि भंडारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता व इसौली प्रत्याशी  ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी सहित अन्य नेताओं  व कई अन्य सामान्य जनो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने यह भी बताया कि सरकौड़ा गांव में स्थित काली माता मंदिर पर दूर-दराज से लोग पहुंच कर अपनी मन्नतें मांग कर पूजन अर्चन करते हैं। मान्यता है कि नया जोड़ा जब गांव में प्रवेश करता है तो सबसे पहले मां काली के मंदिर में पहुंचकर अपने सुखमय जीवन का वरदान प्राप्त कर जीवन लीला की शुरुआत करता है। बताया तो यहां तक जाता है कि पूर्वजों से आज तक ग्रामवासी व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नवरात्रि व शुभ पर्व पर सामाजिक कार्यक्रम होते रहते हैं। आयोजक श्री तिवारी ने यह भी बताया कि ग्रामीणों का जन समर्थन ऐसा रहा कि " अनु दिन बढ़ई अनुग्रह तोरे, मा काली के अनुग्रह कृपा से प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा सफल रहा। वही काली माता समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए जनप्रतिनिधियों व सामान्य ने बढ़ चढ़कर सराहना की। मुख्य रूप से कार्यक्रम में महेश तिवारी दिवाकर तिवारी कुलदीप तिवारी व मनीष तिवारी प्रधान, अम्बिका मिश्रा, संतोष मिश्रा, त्रिभुवन मिश्रा ,रामकरण सिंह सचिन ,भोलानाथ, छोटू, बीरू ,हंसराज, शिव शंकर आदि लोगों की सेवा सराहनीय रहा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh